Advertisement
बड़कागांव में तीन दिवसीय किसान मेला शुरू
बडकागांव : प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. इसका उदघाटन प्रमुख राजमणि देवी ने किया,जबकि संचालन जनसेवक रवि राज ने किया. मुख्य अतिथि नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. वहीं केंद्र प्रायोजित धान की बुआई संबंधित समस्याओं का निराकरण समेत 25 […]
बडकागांव : प्रखंड कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ गुरुवार को हुआ. इसका उदघाटन प्रमुख राजमणि देवी ने किया,जबकि संचालन जनसेवक रवि राज ने किया.
मुख्य अतिथि नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. वहीं केंद्र प्रायोजित धान की बुआई संबंधित समस्याओं का निराकरण समेत 25 किसानों को आठ दिन के राजकीय भ्रमण कराकर प्रशिक्षित करने, राज्य बागवानी मिशन द्वारा किसानों एससी, एसटी, ओबीसी, जनरल के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर बकरा विकास योजना, बकरा पर्यटन इकाई सुगर, प्रजनन इकाई, कुरकुट पालन, विकास योजना, बतख चूजा वितरण योजना, मत्स्य पालन, मत्स्य बीज उत्पादन आदि की जानकारी दी गयी. राजमुनी देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को प्रत्येक किसान तक पहुंचे. मौके पर मृदा जांच पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, क्षेत्र परिवेक्षक भूमि संरक्षण कमलकांत, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पीयूष रंजन, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जियाउर रहमान, सहायक तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार, प्रखंड तकनीकी शंभु कुमार सिंह, तनुज प्रसाद साहू, सुबोध सिंह, शिवचरण रजक, मुकेश कुमार, भादे मुंडा, मधु महतो, राजू कुमार गुप्ता, केशव प्रजापति, राम किशोर शुक्ला, खिरोधर महतो, अमृतलाल राणा, छोटे करमाली, रामचंदर कुमार पटेल, मोहिद्दीन अंसारी, शिवकुमार महतो, कैलाश राणा, विगल चौधरी, पंचायत समिति सदस्य अशोक सिंह, दिनेश्वर पासवान, पौधा संरक्षक रघुनंदन प्रजापति, मत्स्य मित्र आर्य मित्र सभी जनसेवक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement