हजारीबाग : सदर प्रखंड में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 10 किसानों के बीच उरद बीज का वितरण किया गया. किसानों को उन्नत फसल की जानकारी दी गयी. डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि सरकार की ओर से उन्नत किस्म की सीमित बीज दी किसानों को दी गयी है.
इस उपज से पुन: प्राप्त कर बीज को ज्यादा से ज्यादा किसानों के बीच वितरित किया जायेगा. एक पैकैट बीज से आधे एकड़ जमीन पर उपज हो सकता है. दो से तीन गुणा लाभ किसान कमा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत हजारीबाग के किसानों को ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से बीमा की सेवा दी जायेगी. प्रति हेक्टेयर किसानों को दो प्रतिशत प्रीमियम देय होगा.
किसान कमा सकते हैं आय: डीसी ने कहा कि किसान अन्य तरह की उपज यथा ब्रोक्ली (हरा गोभी), लैप्स, मशरूम, शिमला मिर्च आदि की उपज कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं. कई किसान उपज की ब्रांडिंग के साथ गुणवत्ता के साथ बाजार का भी संचालन करने में सक्षम हैं. वैसे किसानों से अन्य किसान सीख ले सकते हैं.
डीसी ने कई किसानों के बीच बीमा राशि का भी वितरण किया. बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त सचिव अंजनि कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, परियोजना निदेशक आत्मा अनुरंजन कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.