27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरकट्ठा-चलकुशा में 30 घंटे से नहीं है बिजली

बरकट्ठा : बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में पिछले 30 घंटों से विद्युतापूर्ति सेवा पूरी तरह से ठप है़ बरही डीवीसी से बरकट्ठा पावर सब स्टेशन को जोड़ा गया 33 हजार लाइन में मंगलवार की दोपहर को आयी खराबी के कारण बिजली बाधित है़ इस भीषण उमस वाली गरमी में बिजली नही मिलने से लोंगो […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा एवं चलकुशा प्रखंड क्षेत्र में पिछले 30 घंटों से विद्युतापूर्ति सेवा पूरी तरह से ठप है़ बरही डीवीसी से बरकट्ठा पावर सब स्टेशन को जोड़ा गया 33 हजार लाइन में मंगलवार की दोपहर को आयी खराबी के कारण बिजली बाधित है़ इस भीषण उमस वाली गरमी में बिजली नही मिलने से लोंगो का हाल बेहाल है. वही गरमी के कारण रातभर लोग जाग के गुजारने को विवश है़ इस बाबत विद्युत कर्मियों ने बताया की हवा के साथ हुई वर्षा के कारण 33 हजार लाइन में आयी खराबी की सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है़ बावजूद बुधवार की शाम को समाचार भेजे जाने तक बरकट्ठा और चलकुशा प्रखंड की बिजली आपूर्ति सेवा बहाल नहीं की जा सकी है़ 30 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है़
विभाग के इइ द्वारा बरकट्ठा में अशोक कुमार नामक बिजली मिस्त्री को प्रतिनियुक्त किया गया था़ जिसने महीनों बाद भी अब तक बरकट्ठा में अपना योगदान नही दिया है जिसके कारण मामूली सी भी गडबडी के कारण घंटो बिजली गुल रहती है़
महिला घायल
बरकट्ठा. बरकनगांगो गांव में मंगलवार की शाम को हुई मारपीठ की घटना में एक महिला घायल हो गयी़ मारपीट में घायल कौशल्या देवी 25 वर्ष पति सुनील साव का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया.
मारपीट में पांच घायल
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अचलजामो गांव में दीवार का छज्जा को लेकर दो पक्षो में हुई. मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज विष्णुगढ़ अस्पताल में किया गया. घायलों में विशुन पंडित जासों देवी जगदीश प्रजापति व उसकी पत्नी लिलिया देवी समेत पांच लोगों का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें