Advertisement
कूड़े-कचरे से भरी हैं नालियां
हजारीबाग : थोड़ी सी बारिश से हजारीबाग की सड़कों पर नालियों का पानी व गंदगी बह रहा है. यह हाल किसी एक मुहल्ले के सड़क का नहीं है. शहर के 32 वार्डों के सभी मुहल्लों के अधिकांश सड़कों का यही हाल है. शहर की कोई भी नाली साफ-सुथरी नहीं है. अधिकांश नालियां गंदगी व कचरों […]
हजारीबाग : थोड़ी सी बारिश से हजारीबाग की सड़कों पर नालियों का पानी व गंदगी बह रहा है. यह हाल किसी एक मुहल्ले के सड़क का नहीं है. शहर के 32 वार्डों के सभी मुहल्लों के अधिकांश सड़कों का यही हाल है. शहर की कोई भी नाली साफ-सुथरी नहीं है. अधिकांश नालियां गंदगी व कचरों से लबालब भरी है.
खिरगांव वार्ड 18, 19 के सभी मुहल्लों की नालियों की स्थिति एक जैसी है. कोई भी नाली ऐसा नहीं है जिसमें नाली के उपर तक कूड़ा-कचरा न भरा हुआ हो. यही हाल सटे हुए वार्ड 17 के चिस्तिया मुहल्ला और डॉ जाकीर हुसैन रोड का है. अजमेरी मसजिद के सामने नाली में एक ट्रक से अधिक कूडा-करकट पसरा हुआ है.
नाली साफ नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्र में दलदल व कीचड़ के साथ कूड़ा-करकट का ढेर लग गया है. हुरहुरू केबी स्कूल के सामने नाली पूरी तरह से जाम है. बड़कागांव रोड कुणाल नर्सिंग होम के सामने नाली प्लास्टिक से भरा हुआ है. हरि नगर रोड, काजी मुहल्ला चौक इस पूरे इलाके की नाली कचरे से जाम है. यही हाल अन्य वार्ड के मुहल्लों के नालियों की है. कई नालियाें में मिट्टी भर गया है.
लंबोदर पाठक चौक से खिरगांव जानेवाले रोड की नालियों के किनारे के घरों में आने-जाने के लिए नाली पर स्लैब नहीं लगाया गया हे. मिट्टी से नाली को भर दिया गया. शहर के कई महत्वपूर्ण मार्ग, व्यवसायी मार्ग की नालियाें में भी लबालब कीचड़ भरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement