Advertisement
आय कम दिखा कर ली छात्रवृत्ति, जांच शुरू
हजारीबाग : वार्षिक आय छिपाकर कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति लेनेवालों विद्यार्थियों एवं परिवारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस संबंध में कल्याण विभाग ने तीन छात्रों का आय प्रमाण पत्र जांच पर गलत पाया है. इसमें वास्तविक वार्षिक आय कम दिखाया गया है जबकि छात्रवृत्ति के आवेदकों के अभिभावक नौकरी व […]
हजारीबाग : वार्षिक आय छिपाकर कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति लेनेवालों विद्यार्थियों एवं परिवारों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस संबंध में कल्याण विभाग ने तीन छात्रों का आय प्रमाण पत्र जांच पर गलत पाया है. इसमें वास्तविक वार्षिक आय कम दिखाया गया है जबकि छात्रवृत्ति के आवेदकों के अभिभावक नौकरी व आयकर दाता हैं. पूरे जिले में 55 मामले पर जांच शुरू कर दी गयी है.डीसी रविशंकर शुक्ला ने चार जून की बैठक में सभी बीडीओ व सीओ को निर्देश दिया कि आय प्रमाण निर्गत करते समय ध्यान रखें. बिना जांच-पड़ताल किये आय,जाति, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करनेवाले पदाधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संजु कुमारी पिता नागेश्वर प्रसाद गांव डुमरौन इचाक ने ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र निर्गत कर छात्रवृत्ति प्राप्त की है. इसकी जांच अपर समाहर्ता भूमिहदबंधी, अपर समाहर्ता हजारीबाग, भूमि सुधार समाहर्ता द्वारा इचाक सीओ, सीआइ और राजस्व कर्मचारी की उपस्थिति में की गयी. इसमें आवेदक के पिता नागेश्वर प्रसाद मेहता के पास साढ़े तीन एकड़ पैतृक जमीन और जगदंगा क्रशर स्टोन का 50 प्रतिशत भागीदारी है. ये आयकर दाता हैं.
संजु कुमारी के पति नकुल प्रसाद मेहता पशु चिकित्सक के रूप में संविदा पर कार्यरत हैं. जिनका प्रति माह 19 हजार रुपये मानदेय है. लेकिन संजु कुमारी के आय प्रमाण पत्र में मात्र 60 हजार रुपये सालाना आय दिखाया गया है. यह आय प्रमाण पत्र डुमरौन प्रज्ञा केंद्र से निर्गत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement