Advertisement
प्रमुख को कर्मचारियों ने उपस्थिति पंजी नहीं दिखायी
पदमा : प्रखंड कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी की मनमानी से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कर्मचारियों के आने-जाने का कोई समय सीमा तय नहीं है.आम लोगों से मिली शिकायत पर प्रमुख विपिन मेहता मंगलवार को 12 बजे मुख्यालय पंहुच कर स्थिति का जायजा लिया. इस समय तक कर्मचारियों का आना जारी था.जबकि […]
पदमा : प्रखंड कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी की मनमानी से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कर्मचारियों के आने-जाने का कोई समय सीमा तय नहीं है.आम लोगों से मिली शिकायत पर प्रमुख विपिन मेहता मंगलवार को 12 बजे मुख्यालय पंहुच कर स्थिति का जायजा लिया.
इस समय तक कर्मचारियों का आना जारी था.जबकि कई कर्मचारी बिना किसी सूचना के गायब थे. लोगों को काम के लिए घंटों कर्मचारियों के इंतजार में बैठना पड़ता है. प्रमुख ने जब अंचल और प्रखंड के अधिकारी से उपस्थिति पंजी दिखाने को कहा तो कर्मचारियों ने कहा कि बीडीओ सह सीओ मलय कुमार ने उपस्थिति पंजी दिखाने को मना कर रखा है. साथ ही किसी भी फाइल को प्रमुख के मांगने पर नहीं देने का भी आदेश दिया है.
इस पर प्रमुख ने कहा कि बीडीओ ने अधिकारी और कर्मचारी को मनमाना करने की छूट दे रखी है. इससे आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त से कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे. यदि स्थिति नहीं सुधरी तो मुख्यालय में तालाबंदी भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement