21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति पर छाया संकट, लोगों में आक्रोश

हजारीबाग : जिले में बिजली संकट गहरा गया है. लोगों को 10 से 12 घंटा बिजली नहीं मिल रही है. कई भाग में रात रात भर बिजली गुल रहती है. अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान है. पिछले तीन चार दिनों में हजारीबाग का तापमान 43 डिग्री के आसपास रहा है. बिजली के बिना लोगों […]

हजारीबाग : जिले में बिजली संकट गहरा गया है. लोगों को 10 से 12 घंटा बिजली नहीं मिल रही है. कई भाग में रात रात भर बिजली गुल रहती है. अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान है. पिछले तीन चार दिनों में हजारीबाग का तापमान 43 डिग्री के आसपास रहा है. बिजली के बिना लोगों को घरों में, मरीज व जच्चा और बच्चा अस्पताल में तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान में व्यवसायी बेहाल है. दिन में पांच से छह घंटा बिजली काटी जा रही है.

तीन दिनों में हाल खराब : तीन जून को मटवारी, हिरबाग, कोर्रा, देवांगना, सत कोलंबस कॉलेज रोड, जबरा, डेमोटांड, अमृतनगर, सदर प्रखंड, दारू, टाटीझारिया, केरेडारी, बड़कागांव सहित कई हिस्सा में दोपहर 11 से पांच बजे तक बिजली बंद रही. चार जून को साढे ग्यारह से छह तक पूरे जिला का बिजली ठप रहा. इसके अलावा प्रत्येक 15 से 20 मिनट में बिजली कटती रही.

पांच जून को सुबह पांच बजे, सात बजे, 11 बजे, साढ़े 11, 12 बजे, एक बजे, दो बजे बिजली काटी गयी. शहर के दुकानदार राजकुमार ने कहा कि गरमी की वजह से ग्राहक आते नहीं है.इस वजह से ग्राहक खरीदारी नहीं करते. लाखे के अरबाज ने कहा कि रात में 11 बजे बिजली जाने से छत पर रात गुजारनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें