रायडीह : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रायडीह की सातवीं कक्षा की छात्रा मीना कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मीना के घर से करीब 200 मीटर दूर महुआ के पेड़ से उसका लटकता शव बरामद किया है. मीना रायडीह थाना क्षेत्र की सिकोई पंचायत स्थित बरांगडीह गांव निवासी जग्गु मुंडा की पुत्री थी.
गरमी की छुट्टी होने के कारण वह अपने घर आयी थी. जग्गु ने बताया कि मीना कभी घर पर सोती थी, कभी अपनी चाची के यहां सोने चली जाती थी. गत शुक्रवार की रात को वह घर से निकली, तो लगा कि अपनी चाची के यहां सोने जा रही है. शनिवार की सुबह पता चला कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के संबंध में रायडीह थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. खबर लिखे जाने तक आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चल सका था.