Advertisement
चार अपराधी गिरफ्तार
लूटी गयी बाइक व अन्य सामान बरामद सिसई : सिसई थाना की पुलिस ने एक माह में पांच आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले चार हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कृष्णा साहू उर्फ अभिषेक साहू, दीपक बड़ाइक, रोहित साहू व सोगड़ा गांव के प्रकाश साहू उर्फ चड्डी शामिल है. इन लोगों के पास […]
लूटी गयी बाइक व अन्य सामान बरामद
सिसई : सिसई थाना की पुलिस ने एक माह में पांच आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले चार हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें कृष्णा साहू उर्फ अभिषेक साहू, दीपक बड़ाइक, रोहित साहू व सोगड़ा गांव के प्रकाश साहू उर्फ चड्डी शामिल है. इन लोगों के पास से लूट की बाइक व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है. इनपर हत्या, लूटपाट, लेवी मांगने व धमकाने सहित कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने पहले कृष्णा को पकड़ा. इसके बाद कृष्णा की निशानदेही पर दीपक व रोहित को गिरफ्तार किया गया. वहीं 25 अक्तूबर 2016 को संत जेवियर उवि रोशनपुर के नवनिर्मित भवन में फायरिंग करने के आरोपी प्रकाश साहू को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बुधवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया कि कृष्णा उर्फ अभिषेक साहू ने चार मई की रात अनूप साहू से रेड़वा सुरली बांध के समीप बाइक, नकद 35 हजार रुपये एवं दो मोबाइल लूट ली थी. बाइक भाजपा नेता फलिंद्र गोप की थी. इस लूटकांड में कृष्णा के साथ रापुटोली के विनंद साहू, पोढ़ा गांव के प्रदीप साहू भी शामिल थे, जिसमें तीन लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
लूटी गयी बाइक व लूट के 16500 रुपया भी पुलिसने बरामद किया है. 18 मई की रात बरगांव के समीप से करंजटोली गांव के जगेश्वर साहू की बाइक व पांच हजार रुपये कृष्णा गिरोह के लोगों ने लूट लिया था. घटना को रापुटोली के रवि साहू व नागफेनी के रोहित साहू ने अंजाम दिया था. भागने के क्रम में एक लड़की को लेकर कृष्णा व रवि में विवाद हुआ और कृष्णा ने रवि की गोली मार कर हत्या कर दी. 29 मई को कृष्णा ने नागफेनी गांव के दीपक बड़ाइक के सहयोग से सुपाली गांव की एक नाबालिग लड़की को हथियार के बल पर भगा ले गया था.
पुलिस ने 30 मई को घाघरा गांव से लड़की के साथ कृष्णा साहू को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर जगेश्वर साहू की लूटी गयी बाइक बरामद कर दीपक बड़ाइक व रोहित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कृष्णा पर लूटपाट, हत्या व आर्म्स एक्ट के सात मामले दर्ज है. वह पूर्व में जेल जा चुका है. वह सोगड़ा गांव का प्रकाश साहू उर्फ चडी छह मामले का आरोपी है. प्रेस वार्ता में थानेदार अजय ठाकुर, पुअनि विजय पांडेय व आरके दूबे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement