गुमला : मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हुए वीडियो कॉन्फ्रेंस में लगभग दो घंटे तक अधिकारियों के बैठने के बाद भी गुमला जिला की बारी नहीं आयी. गुमला जिला के विभिन्न प्रखंडों से कुल 40 प्रकार के मामले हैं. हालांकि मंगलवार को खुद सीएम रघुवर दास जनता की ओर से मिलने वाली शिकायतों के समाधान की दिशा में अब तक किये गये कार्यों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान जिलों की बारी आयी और सीएम ने समीक्षा की.
लेकिन गुमला जिला की बारी नहीं आयी. वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, आइटीडीए के निदेशक कृष्ण कुमार, डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, नैप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर, सीएस डॉक्टर जेपी सांगा, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा, सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया राजहंस सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.