Advertisement
साइंस में आशुतोष व कॉमर्स में सायमा जिला टॉपर
गुमला. मंगलवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट निकला. इस बार साइंस में पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट के छात्र आशुतोष कुमार ने 416 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने. आशुतोष का घर गुमला शहर के शास्त्री नगर में है. अभी वह कोलकाता में परीक्षा देने गया है. वहीं साइंस में दूसरे नंबर पर संत […]
गुमला. मंगलवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट निकला. इस बार साइंस में पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट के छात्र आशुतोष कुमार ने 416 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने. आशुतोष का घर गुमला शहर के शास्त्री नगर में है. अभी वह कोलकाता में परीक्षा देने गया है.
वहीं साइंस में दूसरे नंबर पर संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के रविकांत वर्मा ने 397 व तीसरे स्थान पर पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट की माधवी चंद्रा ने 388 अंक प्राप्त किया है.
जबकि कॉमर्स में संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला की छात्रा सायमा फैयाज ने 384 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर रहीं. वहीं दूसरे नंबर पर संत पात्रिक की ही होमा फैयाज ने 375 व तीसरे टॉपर संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के जाजिभ वारसी ने 374 अंक प्राप्त किया है. इस बार इंटर कॉमर्स व साइंस की परीक्षा में पंपापुर इंटर कॉलेज, संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला व संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला का रिजल्ट बेहतर रहा है. टॉप टेन में इन्हीं तीन स्कूल के विद्यार्थी सबसे ज्यादा हैं.
कोई खुश तो कोई मायूस : इंटर कॉमर्स का रिजल्ट निकलने के बाद छात्र अपना अंक जानने को आतुर दिखे. वहीं स्कूल प्रबंधन भी आंकलन करने में लगा रहा कि हमारे स्कूल का रिजल्ट दूसरे स्कूलों की तुलना में कैसा रहा. कई स्कूलों का रिजल्ट बहुत खराब हुआ है.
कॉमर्स में स्कूल के बच्चों ने अच्छा रिजल्ट किया है. सफल छात्र बधाई के पात्र हैं. सफल छात्र अब अच्छे करियर का चयन कर आगे बढ़े.
फादर रामू भिंसेंट मिंज,
एचएम, संत पात्रिक गुमला
पहले की तरह इस बार भी हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों ने अच्छा रिजल्ट किया है. कड़ी मेहनत का परिणाम है कि साइंस टॉपर हमारे स्कूल का है.
मनोज जायसवाल,
प्राचार्य, पंपापुर कॉलेज पालकोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement