22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं की भरती से खत्म होगा नक्सलवाद

27358 युवक-युवती बहाली में भाग लेंगे, इनमें 800 का होगा चयन गुमला : नक्सली बंदी में भी युवक-युवती सड़कों पर बेखौफ दौड़े. सभी में पुलिस बनने का जज्बा था. नक्सली बंदी के बावजूद करीब एक हजार युवक-युवती गुमला पहुंचे. अवसर था सहायक पुलिस में बहाली का. सोमवार से गुमला में सहायक पुलिस के पद पर […]

27358 युवक-युवती बहाली में भाग लेंगे, इनमें 800 का होगा चयन
गुमला : नक्सली बंदी में भी युवक-युवती सड़कों पर बेखौफ दौड़े. सभी में पुलिस बनने का जज्बा था. नक्सली बंदी के बावजूद करीब एक हजार युवक-युवती गुमला पहुंचे.
अवसर था सहायक पुलिस में बहाली का. सोमवार से गुमला में सहायक पुलिस के पद पर बहाली शुरू हो गयी है. पहले दिन गुमला व सिमडेगा के युवक-युवतियों की बहाली शुरू हुई.
इस दौरान दौड़ हुआ. सिमडेगा एसपी राजीव रंजन व गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने दौड़ का शुभारंभ किया. जिस प्रकार नक्सली बंदी थी, पुलिस विभाग को लग रहा था कि बहुत कम ही लोग बहाली में भाग लेंगे. लेकिन गुमला के चंदाली पुलिस लाइन में जब अधिकारी पहुंचे तो वहां बहाली में भाग लेने वाले युवक-युवतियों की भीड़ अहले सुबह से ही पहुंची हुई थी.
बंदी के कारण नहीं आये, अंतिम दिन मौका मिलेगा
नक्सली बंदी के कारण जो युवक-युवती बहाली में भाग नहीं ले पाये हैं. उन्हें बहाली के अंतिम दिन दौड़ व बहाली की अन्य प्रक्रिया में अवसर दिया जायेगा. सिमडेगा एसपी राजीव रंजन ने कहा कि ऐसे 10-12 युवक-युवती हैं जो नक्सली बंदी के कारण नहीं पहुंचे हैं.
सालगिरह पर यह कैसा विध्वंस : सिमडेगा एसपी
सिमडेगा एसपी राजीव रंजन ने कहा कि भाकपा माओवादी अपना सालगिराह मना रहे हैं. यह खुशी का पल है. लेकिन झारखंड में कई स्थानों पर माओवादियों ने विध्वंसक घटनाओं को अंजाम दिया है. आखिर यह कैसी सालगिराह है. उन्होंने बहाली के संबंध में कहा कि युवक-युवतियों की भीड़ यह दर्शाता है कि गुमला व सिमडेगा में माओवादी बंदी फेल है.
800 युवक-युवती का होगा चयन : गुमला एसपी
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सहायक पुलिस में बहाली शुरू हो गयी है. इसमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी व लोहरदगा के युवक-युवती भाग ले रहे हैं. नक्सली बंदी के बावजूद युवा पहुंचे हैं. अगर कुछ लोग नहीं पहुंच पाये हैं तो अंतिम दिन उन युवक-युवतियों को बहाली में भाग लेने का अवसर देंगे. 800 युवक-युवती का चयन करना है. इसके लिए 27 हजार 358 युवक-युवतियों ने आवेदन भरा है.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा और गुमला जिला के लिए सहायक पुलिस पद पर बहाली की प्रक्रिया सोमवार से गुमला में शुरू हुई़ नक्सली बंदी को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंदाली पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे से दौड़ शुरू हुई. पहले दिन सिमडेगा जिला के लिए चयन प्रक्रिया हुई. लड़कों के लिए 35 मिनट में पांच किमी व लड़कियों के लिए 20 मिनट में ढाई किमी की दौड़ हुई. गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि ए-श्रेणी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा व खूंटी जिला के युवक-युवतियों ने आवेदन फार्म भरा है. गुमला में दौड़, हाईट व चेस्ट की जांच होगी. इसके बाद रांची मुख्यालय में लिखित परीक्षा ली जायेगी.
ये प्रमाण पत्र जरूरी
अभ्यार्थियों को स्थानीयता प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक पास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है.
एक दिन पहले पहुंच गये थे
नक्सली बंदी को देखते हुए सिमडेगा जिला के युवक-युवती एक दिन पहले ही गुमला पहुंच गये थे. सभी विभिन्न होटल व लॉज में ठहरे थे. सोमवार को अहले सुबह चंदाली पुलिस लाइन बहाली के लिए पहुंच गये. 30 मई की बहाली में भी भाग लेने वाले युवक-युवती दो दिन पहले ही गुमला पहुंच गये हैं.
अलर्ट थे पुलिस पदाधिकारी व जवान
बहाली में एक हजार युवक-युवती भाग लिये. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी व जवान अलर्ट थे.
चंदाली से लेकर टोटो तक मुख्य सड़क के किनारे पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. ताकि किसी प्रकार का विध्न न पड़े़ सिमडेगा व गुमला एसपी के अलावा एसडीपीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, मेजर, सार्जेट मेजर व अन्य अधिकारी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त थे.
जिलावार होनेवाली बहाली संख्या
जिला संख्या
गुमला 300
सिमडेगा 150
खूंटी 200
लोहरदगा 150
टोटल 800
बहाली में भाग लेंगे अभ्यार्थी
जिला संख्या
गुमला 11600
सिमडेगा 3086
खूंटी 5556
लोहरदगा 7116
टोटल 27358
इन तिथियों को बहाली प्रक्रिया होगी
सिमडेगा जिला के अभ्यार्थियों का 30 मई को रोल नंबर 1001 से 2000 तक व 31 मई को रोल नंबर 2001 से 3086 तक की दौड़ होगी.
खूंटी जिला के लिए एक जून को रोल नंबर एक से 1000 तक, दो जून को 1001 से 2000 तक, तीन जून को 2001 से 3000 तक, पांच जून को 3001 से 4000 तक, छह जून को 4001 से 5000 सात जून को 5001 से 5556 तक का दौड़ होगी.
लोहरदगा जिला के लिए आठ जून को रोल नंबर एक से 1000 तक, नौ जून को 1001 से 2000 तक, 10 जून को 2001 से 3000 तक, 12 जून को 3001 से 4000 तक, 13 जून को 4001 से 5000 तक, 14 जून को 5001 से 6000 तक, 15 जून को 6001 से 7116 तक की दौड़ होगी.
गुमला जिला के लिए 16 जून को रोल नंबर एक से 1000 तक, 17 जून को 1001 से 2000 तक, 19 जून को 2001 से 3000 तक, 20 जून को 3001 से 4000, 21 जून को 4001 से 5000, 22 जून को 5001 से 6000, 23 जून को 6001 से 7000 तक, 24 जून को 7001 से 8000 तक, 27 जून को 8001 से 9000 तक, 28 जून को 9001 से 10000 तक, 29 जून को 10001 से 11000 तक व 30 जून को 11001 से 11600 तक के उम्मीदवारों की दौड़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें