23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों का हक छीन रही है सरकार

गुमला : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ बसिया प्रखंड के ममरला मुरगा बगीचा में सोमवार को आमसभा हुई. आमसभा में ममरला, टेंगरा, ओकबा, बोंगालोया व आसपास गांव के करीब 500 आदिवासी जुटे. सभी लाठी-डंडा से लैस थे. उन्होंने एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. […]

गुमला : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ बसिया प्रखंड के ममरला मुरगा बगीचा में सोमवार को आमसभा हुई. आमसभा में ममरला, टेंगरा, ओकबा, बोंगालोया व आसपास गांव के करीब 500 आदिवासी जुटे. सभी लाठी-डंडा से लैस थे. उन्होंने एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा मौजूद थे.
उन्होंने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ आदिवासी समुदाय से खड़ा होने का आह्वान किया. श्री मुंडा ने कहा कि 18 मई को राज्य सरकार हमारी जमीन को पूंजीपतियों के हाथों में देने वाली है. हम इसका विरोध करें. आज अगर हम चुप बैठ गये, तो हमारे आने वाले बाल-बच्चों का भविष्य बरबाद हो जायेगा. रघुवर सरकार आदिवासियों का हक व अधिकार छीनने में लगी है.
अगर हम अपना आज नहीं बचायेंगे, तो कल पश्चतायेंगे. हमारे गुरुजी शिबू सोरेन हैं, जिन्होंने बड़ी लड़ाई लड़ कर झारखंड अलग राज्य लिया. लेकिन हमारे सुंदर जंगल झाड़ों से भरे राज्य को बरबाद करने की तैयारी चल रही है.
लेकिन झामुमो के रहते रघुवर सरकार कभी अपने मंसूबों पर सफल नहीं होगी. एक लड़ाई देश की आजादी, दूसरी लड़ाई अलग झारखंड राज्य व अब तीसरी लड़ाई आदिवासियों के हक व अधिकार के लिए लड़ी जा रही है. इस लड़ाई में सभी को आगे आना होगा, तभी हम अपना भविष्य बचा सकते हैं.
मौके पर कई वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जसिंता बरला, ओकबा पंचायत की मुखिया चुमानी उरांव, पंचायत समिति सदस्य किरण कुजूर, सुकरात उरांव, ललित उरांव, आजाद शिलानंद कुजूर, लेदई इंदवार, उषा लकड़ा, डेविड लकड़ा, संदीप, प्रेम बाखला, सरोज लकड़ा, अनूप डुंगडुंग, एतवा इंदवार, अमीन गोप व प्लादियुस इंदवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें