23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता मरिया की तरह मानव की सेवा करें : फादर जेरोम

गुमला : रविवार को संत पात्रिक महागिरिजाघर परिसर स्थित हॉफमैन हॉल में मरिया भक्ति गीत एवं भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन माता मरिया के पवित्र मई माह के अवसर पर काथलिक सभा व युवा काथलिक सभा गुमला के संयुक्त तत्वावधान में माता मरिया के आदर में किया गया़ प्रतियोगिता में बेहतर […]

गुमला : रविवार को संत पात्रिक महागिरिजाघर परिसर स्थित हॉफमैन हॉल में मरिया भक्ति गीत एवं भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन माता मरिया के पवित्र मई माह के अवसर पर काथलिक सभा व युवा काथलिक सभा गुमला के संयुक्त तत्वावधान में माता मरिया के आदर में किया गया़
प्रतियोगिता में बेहतर मरिया भक्ति गीत व भक्ति नृत्य प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में वासिल खेस, सिस्टर ज्योति व सिस्टर लीली कल्याणी ने जज की भूमिका निभायी. इससे पूर्व मुख्य अतिथि फादर जेरोम ने विधिवत रूप से माता मरिया के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मई माह माता मरिया के विशेष आदर और विशेष भक्ति का माह है.
माता मरिया प्रभु यीशु को जानने में मध्यस्थता का काम करती है. उन्होंने मानव जाति की मुक्ति के लिए मुक्तिदाता प्रभु यीशु को दुनिया में लाकर महान काम किया. इसलिए माता मरिया को सहमुक्तिधात्री भी कहा जाता है. माता मरिया नम्र स्वभाव की थी. जो हमें भी नम्र बनने और समाज के दबे-कुचले, गरीबों व असहायों की मदद करने का सीख देती है.
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में फादर आमृत, सिस्टर मधुरा, काथलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, युवा काथलिक सभा के अध्यक्ष पंचम कुजूर, महिला काथलिक सभा की सचिव जयंती तिर्की, त्योफिल बिलुंग, नीलम प्रकाश लकड़ा, थियोदोर लकड़ा, सीमोन कुजूर, बेरनार्ड टोप्पो, जोवाकिम लकड़ा, फबियन बेंग, महानंद किंडो, इरीना मिंज, प्रफुल्ला एक्का, रजनी पुष्पा तिर्की, फिलिस्ता आइंद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें