Advertisement
मांस बिक्री की सूचना पर छापामारी
साप्ताहिक हाट में लगे अवैध बूचड़खानों में की गयी छापामारी बिना लाइसेंस दुकान नहीं लगाने का निर्देश. भविष्य में पकड़े जाने पर होगा केस दर्ज निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने के लिए कहा गुमला : गुमला में चोरी-छिपे मांस की बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को प्रशासन हरकत में आया. […]
साप्ताहिक हाट में लगे अवैध बूचड़खानों में की गयी छापामारी
बिना लाइसेंस दुकान नहीं लगाने का निर्देश.
भविष्य में पकड़े जाने पर होगा केस दर्ज
निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने के लिए कहा
गुमला : गुमला में चोरी-छिपे मांस की बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार को प्रशासन हरकत में आया. बाजारटांड़ में अवैध बूचड़खानों की जांच की. ऐसे प्रशासन की जांच में कहीं मांस बिकते नहीं पाया गया. अंत में नगर परिषद गुमला के नगर प्रबंधक अनूप कुमार व सचिन स्नेही सहित पुलिस के जवानों ने एसडीओ केके राजहंस के निर्देश पर साप्ताहिक हाट में लगने वाली मीट, मुर्गा व मछली दुकान की जांच की. इधर, छापामारी की सूचना मिलते ही अवैध रूप से संचालित बूचड़खाना संचालकों में हड़कंप मच गया. संचालक अपने सामान को लेकर इधर-उधर भागते नजर आये.
नगर प्रबंधक ने बाजार में लगी मछली दुकान संचालकों को भी लाइसेंस लेकर निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने को कहा. प्रबंधक ने मछली विक्रेताओं की दुकान को बल प्रयोग कर हटाया. दुकानदार नगर प्रबंधक के पास गिड़गिड़ाते नजर आये.
नगर प्रबंधक ने कहा कि एसडीओ का आदेश है कि बिना लाइसेंस एक भी दुकान नहीं लगेगी. जिनको लाइसेंस दिया गया है, वे ही सिर्फ निर्धारित स्थल पर दुकान लगा सकते हैं. आप लाइसेंस लेकर ही दुकान लगायें, अन्यथा आपके विरूद्ध केस दर्ज करायेंगे. इस पर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को हटाया. वहीं साप्ताहिक हाट में मुर्गा दुकान लगाने वालों की दुकान को हटवाया. उन्हें सिर्फ बाजारटांड़ में जो दुकान आवंटित है, उसी जगह पर दुकान लगाने को कहा गया.
इसके बाद बाजारटांड़ स्थित कुरैशी मुहल्ला में भी संचालित अवैध बूचड़खानों की जांच की, जहां जांच में सभी दुकान बंद पायी गयी. नगर प्रबंधक ने कहा कि जबतक सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आता है, तब तक दुकान आप सभी दुकानदार बंद रखेंगे. इसके बाद टीम ललित उरांव बस पड़ाव व सब्जी मार्केट टंगरा जशपुर रोड पहुंची. मौके पर एसआइ भगवान दास गौड़, एएसआइ कुमार सरंजय व सहित पुलिस बल के दर्जनों जवान व बीट जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement