Advertisement
अपने अंदर सेवा का भाव रखें
गुमला : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गुमला की ओर से सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि रेडक्रॉस मानव सेवा करने वाली विश्व की अग्रणी संस्था है. इस संस्था ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान […]
गुमला : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गुमला की ओर से सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल में अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि रेडक्रॉस मानव सेवा करने वाली विश्व की अग्रणी संस्था है. इस संस्था ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान बहुत ही अच्छा कार्य किया था, जिस कारण युद्ध में घायल हजारों लोगों की जान बचायी जा सकी थी. आज भारत व अन्य देश में रेडक्रॉस की शाखाएं स्थापित हैं. पिछले कुछ वर्षों के बाद अब गुमला शाखा भी गतिशील हुई है. उन्होंने बच्चों से कहा कि हम सबके अंदर सेवा का भाव होना चाहिए.
उन्होंने सोसाइटी के सदस्यों का उत्साहवर्द्धन किया. मौके पर शहर के जाने माने डॉक्टर सुगेंद्र साय ने बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय बताये. लू लगने, डायरिया होने, खून की कमी होने और सर्दी जुकाम होने पर प्राथमिक उपचार व सावधानियां बरतने के उपाय बताये. इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने व्यक्तिगत व खानपान से संबंधित सवाल पूछे, जिसका डॉक्टर ने जवाब दिया.
रेडक्रॉस सोसाइटी गुमला के सचिव बलदेव प्रसाद शर्मा ने संस्था के इतिहास, उसकी गतिविधियों के संबंध में बताया. उन्होंने रक्तदान करने से लाभ के संबंध में भी बताया. इस पर बच्चियों ने 18 वर्ष पूरा होने के पश्चात रक्तदान करने का संकल्प लिया. सह सचिव अशोक जायसवाल व वार्डन रोहिणी प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. सेमिनार में अन्य लोगों के अलावा सरजू प्रसाद साहू, राजेश सिंह व हरजीत सिंह उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement