रोजगार मेला को लेकर बनालात में ग्रामीणों के साथ बैठक
बिशुनपुर : बिशनपुर प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित बनालात, जोरी व जमटी समेत दर्जन भर गांव के बेरोजगार युवक-युवतियों के दिन अब बहुरने वाले हैं. इस निमित सोमवार को बिशनपुर प्रखंड के प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक एवं बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने बनालात पहुंच कर वहां के ग्रामीणों के साथ रोजगार मेला को लेकर बैठक की. बैठक में प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ ने लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. लोगों ने कहा कि बनालात में विकास केवल दिखावा मात्र सिद्ध हो रहा है. इसके लिए प्रशासन को ठोस पहल करनी होगी.
सिंचाई एवं पेयजल की समस्या अभी भी इस क्षेत्र के कई गांव में है. स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्र तो है, लेकिन एएनएम और डॉक्टर नदारद रहते हैं, जबकि प्रशासन एक्शन प्लान को लेकर विकास का ढोल पीट रहा है. समस्याओं से अवगत होने के बाद प्रखंड प्रमुख ने उन्हें आश्वस्त कराया कि क्षेत्र में पानी और सिंचाई के साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगा.
प्रखंड प्रमुख ने ग्रामीणों से कहा कि जिनका राशन कार्ड में नाम छूट गया है, वह प्रखंड कार्यालय में अपना नाम दर्ज करायें. उनका राशन कार्ड में नाम अंकित कर राशन मुहैया कराया जायेगा. मौके पर निरासी मुखिया प्रकाश उरांव, पंचायत समिति सदस्य कैलाश उरांव, रंजू देवी व अशोक भारती समेत अन्य लोग उपस्थित थे.