Advertisement
अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार
चार लुटेरों ने बोलेरो लूटी थी, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया छत्तीसगढ़ से लुटेरे गिरफ्तार व ओड़िशा से बोलेरो बरामद गुमला : गुमला पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला निवासी विनोद टोप्पो, विरेंद्र टोप्पो व अरविंद नायक है. इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ […]
चार लुटेरों ने बोलेरो लूटी थी, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ से लुटेरे गिरफ्तार व ओड़िशा से बोलेरो बरामद
गुमला : गुमला पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिला निवासी विनोद टोप्पो, विरेंद्र टोप्पो व अरविंद नायक है. इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. इन लोगों के पास से लूट की बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है. वहीं लूट में शामिल एक अन्य लुटेरा दीपक कुजूर फरार है.
पुलिस उसे भी पकड़ने के लिए खोज रही है. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 30 अप्रैल को सुरसांग थाना क्षेत्र के रामडेगा घाट के समीप लुटेरों ने चालक रूपेश सिंह व उसके साथी को बंधक बना कर बोलेरो लूट कर ले गये थे. सबसे पहले लुटेरे गुमला शहर से बोलेरो गाड़ी बुक कर रामरेखा धाम ले गये. इसके बाद रामडेगा गांव के पास हथियार के बल पर बोलेरो रूकवाया. चालक व उसके साथी को जंगल में बांध दिया और बोलेरो लेकर भाग गये. बोलेरो लूट के बाद एसपी चंदन कुमार झा के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया.
इसमें एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, थाना प्रभारी सिंगराय टुडू, सअनि सीताराम सिंह, हवलदार सोमा हेरेंज, दुम्बी सामद, दीनदयाल महतो, संदीप एक्का व सुनील मुंडा को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस ने फोन डिटेल खंगालते हुए अपराधियों तक पहुंची. सबसे पहले पुलिस ने विनोद टोप्पो को पकड़ा. उसके निशानदेही पर विरेंद्र व अरविंद को पकड़ा. लूटेरों को पकड़ने के बाद ओड़िशा राज्य के सुंदरगढ़ जिला स्थित बनडेगा लूलकी गांव से बोलेरो को बरामद किया गया. गाड़ी अमित राणा के घर के समीप खड़ी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement