गुमला :गुमला : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन सिन्हा की अदालत ने भरनो प्रखंड के अताकोरा निवासी बहुरा उरांव की हत्या मामले में फैसला सुनाया. हत्या के आरोपी शिवा उरांव व उसकी पत्नी बंगिया उराईन को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. धारा 302 के तहत दंपती को दोषी पाया गया है. उम्रकैद के अलावा 50-50 हजार रुपये अर्थदंड की भी सजा दी गयी है. गवाहों के बयान, न्यायालय में प्रस्तुत साक्ष्य के आधार पर फैसला सुनाया गया है. इस केस में सरकारी लोक अभियोजन मीनी लकड़ा व बचाव पक्ष के अधिवक्ता एम कुजूर थे.
Advertisement
गुमला : हत्या के आरोपी दंपत्ती को उम्रकैद की सजा
गुमला :गुमला : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन सिन्हा की अदालत ने भरनो प्रखंड के अताकोरा निवासी बहुरा उरांव की हत्या मामले में फैसला सुनाया. हत्या के आरोपी शिवा उरांव व उसकी पत्नी बंगिया उराईन को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. धारा 302 के तहत दंपती को दोषी पाया गया है. उम्रकैद […]
जमीन विवाद में हत्या हुई थी
भरनो प्रखंड के अताकोरा गांव में जमीन विवाद में बहुरा उरांव की हत्या पांच सितंबर 2014 को हुई थी. उस समय मृतक की पत्नी रतनी उराईन ने थाने में आरोपी शिवा व बंगिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें रतनी ने कहा था कि उसका पति गांव के गली से होकर गुजर रहा था. तभी शिवा व उसकी पत्नी उसे पकड़ लिये और लाठी डंडा से पीटा. आवाज सुनकर रतनी पहुंची और अपने पति को बचाकर घर लायी. लेकिन दोनों आरोपी पुन: घर पहुंच गये और घायल बहुरा को पीटकर मार डाला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement