Advertisement
डीएवी के आठ छात्र जेइइ मेंस में सफल
गुमला. डीएवी गुमला के आठ छात्रों ने जेइइ मेंस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व जिले का नाम गौरवान्वित किया है. जेनरल कोटा में एक, ओबीसी में तीन, एससी एक व एसटी में तीन छात्र हैं. इनमें आयुष रंजन, अनुपमा विनायक, अनुपम कुमार, संभव उरांव, सूर्य प्रकाश, पवन तिर्की, दुर्गा गुप्ता व कौशल […]
गुमला. डीएवी गुमला के आठ छात्रों ने जेइइ मेंस की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व जिले का नाम गौरवान्वित किया है. जेनरल कोटा में एक, ओबीसी में तीन, एससी एक व एसटी में तीन छात्र हैं. इनमें आयुष रंजन, अनुपमा विनायक, अनुपम कुमार, संभव उरांव, सूर्य प्रकाश, पवन तिर्की, दुर्गा गुप्ता व कौशल कुमार शामिल हैं. ज्ञात हो कि विद्यालय में आइआइटी की तैयारी के लिए वर्ग नौ से ही अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाती है.
इसका उद्देश्य निम्न एवं मध्यम वर्ग के वैसे बच्चे, जो बाहर जाकर कोचिंग की सुविधा नहीं ले सकते हैं, उन्हें गुमला में एक शैक्षणिक माहौल प्रदान करना है. प्राचार्य डीके महतो ने कहा कि इस उपलब्धि के पीछे शिक्षकों की कड़ी मेहनत व अभिभावकों का सार्थक सहयोग है. आने वाले वर्षों में यह संख्या दोगुनी होगी. विद्यालय के शिक्षकों ने आठ सफल छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है. बधाई देने वालों में पीके मोहंती, जीवन कुमार पांडेय, अर्णव भौमिक व अभिजीत झा सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement