25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगे बढ़ने के लिए शिक्षित होना जरूरी : सचिव

सिसई : विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत इंद्रधनुष विशेष आवासीय बालक विद्यालय के सभागार में सोमवार को विशेष नामांकन अभियान चलाया गया. झारखंड सरकार के भवन निर्माण एवं राजस्व विभाग के सचिव केके सोन ने बच्चों का नामांकन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. सचिव ने कन्या बालिका मवि में अनाथ व असहाय छात्र-छात्राओं का […]

सिसई : विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत इंद्रधनुष विशेष आवासीय बालक विद्यालय के सभागार में सोमवार को विशेष नामांकन अभियान चलाया गया. झारखंड सरकार के भवन निर्माण एवं राजस्व विभाग के सचिव केके सोन ने बच्चों का नामांकन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. सचिव ने कन्या बालिका मवि में अनाथ व असहाय छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना कोई आगे नहीं बढ़ सकता है. बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावक, जनप्रतिनिधि, एसएलएमसी, बुद्धिजीवी व आमजनों को भी गंभीरता से विचार करना होगा. बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना होगा.
बीइइओ जयंत मिश्र ने कहा कि आवासीय व्यवस्था के आधार पर इंद्रधनुष विशेष आवासीय बालक उवि की स्थापना हुई, जहां अनाथ व उग्रवाद प्रभावित परिवार व असहाय बच्चों का नामांकन लिया जाता है. इस अवसर पर दयानंद खड़िया, अंजली कुमारी का नामांकन सचिव द्वारा लिया गया. मौके पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, रवींद्र सिंह, अनंत महतो, पुष्पा टोप्पो, एचएम राजा अहमद, मोती कुमार, मीना साहू, जलील अंसारी, सुषमा नाग, सुमित कुमार, पुष्पा बावला, संगीता कुमारी, मधु कुमारी, एलिट केरकेट्टा, सुजीत झा, अभय मिश्र, प्रेमचंद्र साहू, अवधेश साहू, कृष्णा कुमार, घीनू उरांव, इग्नेश तिर्की व रामसागर लोहरा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें