Advertisement
600 ट्रक व 160 बसें नहीं चलीं
गुमला : गुमला जिले में पीएलएफआइ की बंदी असरदार रही. नक्सली डर से बिशुनपुर व घाघरा ब्लॉक में करीब 600 बॉक्साइट ट्रक नहीं चले. गुमला से 160 बसों का परिचालन ठप रहा. 1000 से अधिक सवारी, बोलेरो व टेंपो के चक्के थमे रहे. एक अनुमान के मुताबिक नक्सली बंदी के कारण दो करोड़ रुपये का […]
गुमला : गुमला जिले में पीएलएफआइ की बंदी असरदार रही. नक्सली डर से बिशुनपुर व घाघरा ब्लॉक में करीब 600 बॉक्साइट ट्रक नहीं चले. गुमला से 160 बसों का परिचालन ठप रहा. 1000 से अधिक सवारी, बोलेरो व टेंपो के चक्के थमे रहे. एक अनुमान के मुताबिक नक्सली बंदी के कारण दो करोड़ रुपये का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. शहर से लेकर गांव तक बंदी का असर रहा.
चाय, पान तक की दुकान नहीं खुली. सबसे ज्यादा असर गुमला, पालकोट, बसिया, कामडारा व रायडीहथाना इलाके में देखने को मिला. नक्सली बंद को लेकर पुलिस हर जगह सतर्क थी. देर शाम तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली.
सिसई में नक्सलियों द्वारा गोलीबारी की अफवाह उड़ती रही. पुलिस ने कहीं भी गोलीबारी की घटना से इलकार किया है. नक्सली बंदी के कारण बस नहीं चलने से कई कर्मचारी ब्लॉक व अंचल कार्यालय नहीं पहुंच सके, क्योंकि कई कर्मचारी गुमला शहर में रह कर हर रोज ब्लॉक व अंचल आना-जाना करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement