Advertisement
गुमला चेंबर के संस्थापक सीताराम फोगला का निधन
सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे. गुमला को जिला का दरजा दिलाने में योगदान रहा है गुमला : गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता 80 वर्षीय सीताराम फोगला का गुरुवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया. उनके निधन से गुमला शहर में शोक की लहर है. वे कैंसर बीमारी से लंबे […]
सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे.
गुमला को जिला का दरजा दिलाने में योगदान रहा है
गुमला : गुमला चेंबर ऑफ काॅमर्स के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता 80 वर्षीय सीताराम फोगला का गुरुवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया. उनके निधन से गुमला शहर में शोक की लहर है.
वे कैंसर बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार पालकोट रोड स्थित श्मशान घाट में हुआ. उनके बड़े बेटे बृज फोगला ने उन्हें मुखाग्नि दी. सीताराम फोगला कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए थे. वे शांति समिति के सदस्य, अध्यक्ष मारवाड़ी सभा, सचिव श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट, पूर्व जिला परिषद सदस्य, पूर्व वार्ड कमिश्नर, पूर्व अध्यक्ष चेंबर ऑफ काॅमर्स, पूर्व अध्यक्ष श्री बड़ा दुर्गा मंदिर, अध्यक्ष होली दहन समिति पालकोट रोड रह चुके थे. इसके अलावा प्रारंभिक नगर अध्यक्ष भाजपा के पद पर सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने कुशल नेतृत्व से कार्यकाल पूरा किया था. नगर में ललित उरांव बस पड़ाव का स्थल चयन कराने व गुमला जिला निर्माण के समय जन आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. श्री फोगला के निधन पर गुमला के लोगों ने शोक प्रकट किया है.
शोक प्रकट करने वालों में ओमप्रकाश गोयल, रमेश कुमार चीनी, विनोद कुमार, अशोक जायसवाल, दिलीप मंत्री, पवन कुमार अग्रवाल, मुरली मनोहर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजीव उर्वशी, अजीत विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, ली ठुंचू, अशोक आनंद, अनिल कुमार, कृष्णा राम, आशिक अंसारी, दीपक कुमार गुप्ता, निर्मल गोयल, लालचंद अग्रवाल, डीएन सिंह, डीएन ओहदार, रविंद्र सिंह, अशोक शर्मा, सत्यनारायण पटेल सत्ता, पूर्व चेयरमैन सत्यनारायण प्रसाद, विनय कुमार लाल, दामोदर कसेरा, अनमोल कुमार गुप्ता व दिलीप निलेश सहित कई लोग शामिल हैं.
इधर चेंबर ऑफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने चेंबर ऑफ काॅसर्स के संस्थापक सीताराम फोगला के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है. भाजपा महिला मोरचा जिलाध्यक्ष सह पार्षद शैल मिश्र व मंत्री विद्या मिश्र ने सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम फोगला के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement