Advertisement
नाबालिग बच्चों को वाहन दिया, तो होगी कार्रवाई
एसपी को दिया प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश गुमला : उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल की 10वीं की छात्रा अनुप्रिया खलखो के गायब होने के मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन कुमार सिन्हा ने एसपी चंदन कुमार झा को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. छात्रा की वृद्ध […]
एसपी को दिया प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
गुमला : उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका हाई स्कूल की 10वीं की छात्रा अनुप्रिया खलखो के गायब होने के मामले में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अवनी रंजन कुमार सिन्हा ने एसपी चंदन कुमार झा को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. छात्रा की वृद्ध मां को चैनपुर व गुमला के अहतू थाना की पुलिस आठ दिन से दौड़ा रही है, लेकिन छात्रा के गायब होने की प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज नहीं की जा रही है. इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने जिला जज को दी. मौके पर एसपी चंदन कुमार झा भी थे.
मामले की जानकारी मिलने पर जिला जज व एसपी ने एफआइआर नहीं करने की बात पर चिंता प्रकट की. जिला जज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी को एफआइआर करने के लिए कहा है. एसपी ने कहा कि इसमें एफआइआर होगा.
ज्ञात हो कि अनुप्रिया तीन माह से रहस्यमय ढंग से गायब है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि मानव तस्कर उसका अपहरण कर दिल्ली में ले जाकर बेच दिये हैं. गत 11 अप्रैल को लड़की की मां मेरी खलखो गुमला पहुंच कर सीडब्ल्यूसी को आवेदन सौंप कर अपनी बेटी के गायब होने की शिकायत की थी. उस समय प्रभात खबर ने समाचार को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. शंभु सिंह ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के अनुसार छह जनवरी 2017 से अनुप्रिया गायब है. उसे दिल्ली ले जाकर बेच दिया गया है. उसकी मां ने सीडब्ल्यूसी से अपनी बेटी को खोज कर लाने की गुहार लगायी है. अनुप्रिया चैनपुर प्रखंड के नातापोल टोंगो स्थित अपने आवास से रिश्तेदार के यहां बकराकोना गांव मेहमानी गयी थी.
कुछ दिन बकराकोना गांव में रहने के बाद वह छह जनवरी को घर वापस आने के लिए रिश्तेदार अनुरंजन के साथ बस पड़ाव पहुंची. अनुरंजन उसे बस पर बैठाने के बाद अपने गांव बकराकोना लौट गया. इधर, परिवार के लोग अनुप्रिया के घर लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन वह घर नहीं लौटी. अनुप्रिया के घर नहीं लौटने के बाद खोजबीन शुरू की गयी. स्कूल के हॉस्टल में भी जाकर पूछा, परंतु अनुप्रिया का कहीं सुराग नहीं मिलने के बाद उसकी मां मेरी खलखो ने सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement