Advertisement
पुलिस सामान उठाने लगी, तो गिड़गिड़ाने लगे दुकानदार
गुमला : गुमला पुलिस बुधवार को यातायात नियम को लेकर सख्त दिखी. कई दुकानदारों ने सड़क के किनारे दुकानों को सजा दिया था. पुलिस सभी सामान जब्त कर थाना ले गयी. जब पुलिस दुकान का सामान उठाने लगी, तो दुकानदार गिड़गिड़ाने लगे. लेकिन डीएसपी इंद्रमणि चौधरी नहीं माने और ट्रैक्टर में सामान लाेड कर थाना […]
गुमला : गुमला पुलिस बुधवार को यातायात नियम को लेकर सख्त दिखी. कई दुकानदारों ने सड़क के किनारे दुकानों को सजा दिया था. पुलिस सभी सामान जब्त कर थाना ले गयी. जब पुलिस दुकान का सामान उठाने लगी, तो दुकानदार गिड़गिड़ाने लगे. लेकिन डीएसपी इंद्रमणि चौधरी नहीं माने और ट्रैक्टर में सामान लाेड कर थाना ले आये. डीएसपी व पुलिस के जवानों ने खुद दुकान का बक्सा व अन्य सामान ट्रैक्टर पर लोड किया.
डीएसपी ने कहा कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. गुमला में वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. सड़कों को जाम से दूर रखने के लिए पहल की जा रही है, लेकिन गुमला शहर के कई दुकानदार दुकानों का सामान सड़क के समीप रख देते हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. सड़क हादसे भी हो रहे हैं. डीएसपी ने कहा कि अगर सड़क में कोई भी सामान रखेगा, तो उसे जब्त किया जायेगा. उन्होंने दुकानदारों काे चेतावनी देते हुए जब्त सामान को लौटा दिया.
दुकानदारों को दोबारा सामान को सड़क के किनारे नहीं रखने की चेतावनी दी गयी. इधर, डीएसपी के नेतृत्व में गुमला शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने बिना हेलमेट व लाइसेंस के 61 बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. जिला परिवहन विभाग गुमला में जुर्माना राशि जमा कर रसीद दिखाने के बाद वाहनों को थाना से छोड़ा जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप है. डीएसपी ने कहा कि अभी लगातार वाहन जांच होगा.
बसिया में दर्जनों गाड़ियां जब्त: बसिया. बसिया थाना की पुलिस ने भी वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक गाड़ियों को जब्त कर थाना ले आयी.
बिना हेलमेट व बिना लाइसेंस के गाड़ी चलानेवालों के वाहनों को जब्त किया गया.होटलों में शराब बिक्री की जांच : कामडारा. अपराध नियंत्रण के लिए कामडारा थाना की पुलिस ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न होटल, ढाबा, चाउमिन दुकान व ठेलाें में छापा मारा. इस क्रम में अवैध रूप से हो रही शराब बिक्री की जांच की. थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में चलाये गये छापामारी अभियान में कई दुकानदारों को चेतावनी दी गयी.
थानेदार ने कहा कि अगर किसी दुकानदार को अवैध रूप से शराब की बिक्री करते पाया गया, तो उस पर कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement