Advertisement
गुमला-लोहरदगा मार्ग जाम किया
गुमला शहर के लोहरदगा रोड व कुम्हार टोली मुहल्ला में 15 दिनोंसे जलापूर्ति ठप है. इससे हाहाकार मच गया है. प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे महिलाओं के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया़ महिलाएं गोलबंद हुई़ जलापूर्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतर आयीं और लोहरदगा-गुमला […]
गुमला शहर के लोहरदगा रोड व कुम्हार टोली मुहल्ला में 15 दिनोंसे जलापूर्ति ठप है. इससे हाहाकार मच गया है. प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे महिलाओं के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया़
महिलाएं गोलबंद हुई़ जलापूर्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतर आयीं और लोहरदगा-गुमला मुख्य मार्ग जाम कर नारेबाजी की. जाम करीब आधा घंटे तक लगा रहा़ जाम के कारण सड़क के दोनों ओर करीब 100 छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस गयी़ कुम्हारटोली में गत 15 दिनों जलापूर्ति ठप है़ कुम्हारटोली की ज्योति कुमारी, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, कमला देवी, राबी खातून, रूबी खातून, संगीता देवी, प्रिया देवी, शकुंतला देवी, उर्मिला देवी, नेहा कुमारी, मालती देवी, सुनीता देवी, देवकी देवी, सारो देवी, हसीना खातून, नीलम देवी निर्मला देवी, नीरा देवी, सरिता देवी, संजू देवी, रानी देवी, राखी सोनी व रीमा देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि सप्लाई पानी नहीं मिल रहा है. विभाग द्वारा पुराने कनेक्शनधारियों का पानी का कनेक्शन काट दिया गया है़ विभाग को कनेक्शन काटना ही था, तो पहले संबंधित उपभोक्ता को सूचना देना चाहिए था, लेकिन सूचना दिये बगैर ही पानी का कनेक्शन काट दिया गया है़ गरमी का मौसम है़ पेयजल की पहले से समस्या है. विभाग की मनमानी से अब परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है़
प्रशासन का आश्वासन कोरा साबित हुआ
महिलाओं ने बताया कि दो दिन पहले उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी और पेयजल विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर समस्या के बारे में जानकारी दी गयी है. दो दिन के अंदर समस्या समाधान का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक पेयजलापूर्ति शुरू नहीं हुई है़ इधर, जाम की सूचना मिलने पर सदर थाना के थानेदार राकेश कुमार दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और जामस्थल पर डटी महिलाओं से जाम हटाने का अनुरोध किया़ लेकिन महिलाएं टस से मस तक नहीं हुई़ बाद में पुलिस ने जाम स्थल पर लगे टायर व बांस को उठा कर किनारे रखा और जाम खुलवाया़ जाम हटाने के बाद थानेदार ने महिलाओं के साथ बैठक की और आवेदन लेते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया़
प्रशासन ध्यान नहीं देता है, तो मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत : शकुंतला देवी
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा की प्रदेश सदस्य शकुंतला देवी सड़क जाम की सूचना पर पहुंची. उन्होंने कहा कि शहर में जल संकट गहरा गया है. इसे दूर करने की जरूरत है. भाजपा लगातार गुमला शहर की समस्याओं को लेकर आवाज उठा रही है. अगर प्रशासनिक स्तर से समस्या दूर नहीं होती है, तो सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी. उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर पूरी शहरी क्षेत्र में पानी व बिजली की समस्या दूर करें, नहीं तो महिलाओं को लेकर पुन: सड़क पर उतरेंगे.
बिजली के लिए एसडीओ कार्यालय घेरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement