19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनाया गया गुड फ्राइडे

गुमला जिले के सभी 12 प्रखंड में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर्व मनाया गया. गिरजाघर में पुरोहितों की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. मौके पर पुरोहितों ने कहा कि मृत्यु पर विजय का पर्व पास्का है. डुमरी में आरसी गिरजाघर नवाडीह में फादर जेरोम ने पूजा करायी. मौके पर फादर इलियस कुल्लू, फादर ब्यातुस किंडो, […]

गुमला जिले के सभी 12 प्रखंड में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर्व मनाया गया. गिरजाघर में पुरोहितों की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. मौके पर पुरोहितों ने कहा कि मृत्यु पर विजय का पर्व पास्का है.
डुमरी में आरसी गिरजाघर नवाडीह में फादर जेरोम ने पूजा करायी. मौके पर फादर इलियस कुल्लू, फादर ब्यातुस किंडो, फादर अंसेलम कुजूर, सिस्टर रोमाल्दा, सिस्टर शोषण, सिस्टर भूषण व सिस्टर ललिता मौजूद थे. आरसी चर्च कुदा कामडारा में पूजा हुई. मौके पर फादर गाब्रियल सुरीन मौजूद थे. इसी तरह रामपुर चर्च में फादर संजय लेवनार्ड मिंज, जीइएल चर्च में फादर ओबेद सोरेन, विपिन केरकेट्टा, अजीत गुड़िया, विलियम टोपनो पूजा के दौरान उपस्थित थे.
घाघरा के एजी चर्च बड़काडीह में पूजा हुई. फादर फ्रांसिस टोप्पो, फादर दयानंद, मोजेश, जयंत सहित कई लोग थे. जारी के भिखमपुर में फादर विनोद मिंज, जरमना में फादर लाजरूस बेक, बारडीह में फादर जेरोम टोप्पो ने गुड फ्राइडे पर पूजा करायी. मौके पर फादर माइकल टोप्पो, फादर फबियन हेमरोम व फादर प्रकाश टेटे सहित कई लोग थे.
पालकोट के करौंदाबेड़ा में डीन फादर मोजेश, लवाकेरा में फादर निरंजन, सुंदरपुर में फादर ग्रेग्रोरी, देवगांव में फादर प्रभु दास, बसिया प्रखंड के कोनवीर नवाटोली में फादर जेबियर पर्व के दौरान मौजूद थे. केमताटोली, कुम्हारी में भी पर्व मना. रायडीह के मांझाटोली में फादर जोन डुंगडुंग पर्व के दौरान अपनी भागीदारी निभायी. मुरूमकेला, जोकारी व कपोडीह में भी पर्व मनाया गया.
मौके पर फादर इग्नासियुस मिंज, फादर सिरिल कुल्लू, मामा मरियम, सिस्टर मेरी जसिंता, सिस्टर अमृता, सिस्टर प्रभा, सिस्टर पुष्पा, अनूप फ्रांसिस कुजूर, सिस्टर जयमंती तिर्की, आरती कुजूर सहित कई लोग थे. इधर, चैनपुर में डीन फादर पीटर तिर्की, कटकाही में फादर कोसमोस ने पूजा करायी. कार्यक्रम में फादर आनंद, फादर पंखरासियुस, फादर प्रकाश, फादर अजीत, फादर राजेंद्र, फादर अगस्तु, फादर इनोसेंट, सिस्टर रेजीना, सिस्टर सुशीला, सिस्टर सुषमा, फादर फिलमोन, सिस्टर अनिता सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें