हर सप्ताह कार्य आकलन कर पेमेंट भुगतान का निर्देश दिया
भुगतान प्रक्रिया में किसी हालत में विलंब नहीं होना चाहिए
गुमला : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) के तहत गुमला जिले में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने संवेदकों को तेजी लाने का निर्देश दिया है़ श्री कुमार गुरुवार को गुमला दौरा पर थ़े उनके साथ आरइओ के मुख्य अभियंता विवेकानंद मिश्र व जेएसआरआरडीए के मुख्य अभियंता विजयकांत सिंह भी थ़े
दौरे के क्रम में गुमला के विकास भवन में विभागीय अधिकारियों और पीएमजीएसवाइ के तहत सड़क निर्माण का कार्य कर रहे संवेदकों के साथ बैठक की़ एनपीसीसी के कामों से अधिकारी नाखुश थे. एनपीसीसी के कर्मियों को भरी बैठक में फटकार लगायी गयी. कार्य में तेजी लाते हुए सड़क को जल्द पूर्ण करने की रणनीति बनायी गयी़ श्री कुमार ने एनपीसीसी के पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी. कहा कि जितने भी संवेदक हैं, उनके कार्यों का आकलन कर प्रत्येक सप्ताह रिपोर्ट बनायें और कार्य प्रगति को देखते हुए प्रत्येक सप्ताह पेमेंट का भुगतान भी करें. रिपोर्ट बनाने और भुगतान की प्रक्रिया में देर होने से यदि काम प्रभावित होता है, तो विभागीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी.
पेमेंट भुगतान के कारण काम रूकना नहीं चाहिए़ इस दौरान श्री कुमार ने संवेदकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जून माह से पहले तक सड़कों का कार्य पूर्ण करें. वहीं जो नया टेंडर हुआ है और बरसात बाद तक का एग्रीमेंट है. यदि बरसात से पहले कार्य पूर्ण कर लेते हैं, तो उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा़ बैठक में श्री कुमार ने संवेदकों से मुखातिब होते हुए कहा कि कार्य स्थल पर यदि किसी किस्म की समस्या होती है, तो स्वयं उसका समाधान कर काम करें. बैठक के बाद प्रेस वार्ता में श्री कुमार ने बताया कि सरकार की योजना को एनपीसीसी को दिया गया है़, जिसे एनपीसीसी द्वारा संवेदकों के माध्यम से कराया जा रहा है़, लेकिन काम की गति काफी धीमी है़ तीन-चार वर्ष से काम चल रहा है़, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है़ लगभग 100 सड़क अब तक अधूरी है़
कई संवेदकों पर एफआइआर भी हुआ है़ सरकार सड़क की सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने की तैयारी में है़ श्री कुमार ने बताया कि आधे से अधिक संवेदकों ने जून माह से पहले कार्य पूर्ण करने की हामी भरी है़ समय-समय पर टीम द्वारा स्थल निरीक्षण करा कर कार्य का आकलन कराया जायेगा़, ताकि जल्द से जल्द सड़क का कार्य पूर्ण हो सके. बैठक में विभागीय अधिकारियों सहित दर्जनों की संख्या में संवेदक उपस्थित थ़े