Advertisement
पीसीसी पथ बना नहीं, हो गयी राशि की निकासी
गुमला : सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में योजना के नाम पर खानापूरी कर सरकारी राशि में हेरफेर करने का खेल जोरों से चल रहा है़ कहीं योजना के नाम पर काम शुरू कराये बिना ही पूरी राशि की निकासी कर ली जा रही है, तो कहीं काम के नाम पर महज खानापूरी कर पैसे […]
गुमला : सदर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में योजना के नाम पर खानापूरी कर सरकारी राशि में हेरफेर करने का खेल जोरों से चल रहा है़ कहीं योजना के नाम पर काम शुरू कराये बिना ही पूरी राशि की निकासी कर ली जा रही है, तो कहीं काम के नाम पर महज खानापूरी कर पैसे की बंदरबांट की जा रही है़
मंगलवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कांफ्रेंस हॉल में पंचायत समिति की बैठक में इस तरह काम मामला सामने आया. बैठक में कोटाम पंचायत में पीसीसी पथ बनाये बिना ही योजना की सारी राशि की निकासी का मामला प्रकाश में आया़ पंसस लालसाय भगत ने इस मामले को उठाया़ पंसस ने बताया कि सफरूद्दीन अंसारी के घर से गोरेयागढ़ा तक पीसीसी पथ की योजना थी़,लेकिन पथ बनाये बिना ही राशि निकाल ली गयी है़ इसी प्रकार कोटाम पंचायत में ही पुलिया निर्माण की योजना है़, लेकिन पुलिया का निर्माण चयनित स्थल पर नहीं करा कर कहीं और कराया जा रहा है.
वहीं खरका पंचायत के पोकमा डुमरला में आरसीसी पुलिया के निर्माण में ठेकेदार द्वारा पुलिया में ऊपर-ऊपर का काम किया गया है़ बैठक में इन मामलों के उठने के बाद प्रखंड प्रमुख सुदामा उरांव, उपप्रमुख सिकंदर कुमार सिंह व बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने सभी मामलों को गंभीरता से लिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया़, जिसमें प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विजय गोप, पंसस लालसाय भगत व मनरेगा एइ उमाशंकर राम को शामिल किया गया है़ टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है़
वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सीडीपीओ व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के एक-दिन के वेतन पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया़ प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में उदासीनता बरतने वाले कसिरा पंचायत के जनसेवक व मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement