Advertisement
नक्सल क्षेत्र के बच्चों का नामांकन शुरू
कार्यक्रम. प्रखंड कार्यालय मैदान में नामांकन अभियान चलाया गया बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड में चल रहे 13 फोकस एरिया विकास योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय मैदान में नामांकन अभियान चलाया गया. डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने स्कूल नहीं जाने वाले 300 बच्चों […]
कार्यक्रम. प्रखंड कार्यालय मैदान में नामांकन अभियान चलाया गया
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड में चल रहे 13 फोकस एरिया विकास योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय मैदान में नामांकन अभियान चलाया गया. डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे.
ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने स्कूल नहीं जाने वाले 300 बच्चों का भविष्य अंधेरे में संबंधित समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बच्चों का स्कूलों में दाखिला ले रहा है. डीसी ने कहा कि बनालात एक्शन प्लान के तहत प्रखंड के बनारी, बिशुनपुर, घाघरा व निरासी पंचायत के तमाम गांव व नरमा पंचायत के एक गांव बेती का चयन किया गया है. इन गांव के ड्राप आउट बच्चे-बच्चियों को प्रशासन द्वारा विभिन्न सरकारी आवासीय विद्यालय में नामांकन करा कर पढ़ने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके तहत मंगलवार को घाघरा, चैनपुर व पालकोट आदि जगहों पर नामांकन अभियान चलाया गया है, जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.
डीडीसी ने कहा कि 13 फोकस एरिया के तहत हमें गांव का सर्वांगीण विकास करना है. इसके तहत गांव में तमाम प्रकार की बुनियादी सुविधा मुहैया करायी जायेगी, ताकि गांव का विकास हो सके. नामांकन अभियान में बालिका आवासीय विद्यालय चापाटोली में 23, केजीवी आवासीय विद्यालय में 50 ड्राॅप आउट बच्चियों का नामांकन लिया गया.
वहीं 53 नये जॉब कार्ड व 136 महिला मेट को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मौके पर बीडीओ उदय कुमार सिन्हा, प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक, सुरमा देवी, गणोश राम महतो, चंद्रहास नायक व सहायक अभियंता आलोक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement