चोरी की बाइक बरामद, एक को भेजा जेल
रायडीह : रायडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मांझाटोली से चोरी की एक बाइक (जेएच 02भी-0410) के साथ तिलइटोली जारी निवासी जुमराती साइ को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान जुमराती ने बताया कि यह बाइक उसने किसी से खरीदी है. पुलिस ने मंगलवार को जुमराती को जेल भेज दिया. थानेदार राजेश कुमार सिंह ने […]
रायडीह : रायडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मांझाटोली से चोरी की एक बाइक (जेएच 02भी-0410) के साथ तिलइटोली जारी निवासी जुमराती साइ को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान जुमराती ने बताया कि यह बाइक उसने किसी से खरीदी है. पुलिस ने मंगलवार को जुमराती को जेल भेज दिया.
थानेदार राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बाइक केमटे निवासी बहरू बड़ाइक की है. जो वर्ष 2015 में शंख मोड़ में दशहारा के मेले में चोरी हो गयी थी, जिसकी शिकायत रायडीह थाना में की गयी थी. इस बाइक का आॅरिजनल नंबर सीजी 14 एमए 1704 है. बाइक का नंबर बदल कर चलाया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement