25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बंद कराया नहर का कार्य

घाघरा : कतरी जलाशय से बायीं ओर संचालित नहर में लगे काम को बेलागड़ा, शिवराजपुर, चेचेपाठ, टोटांबी, दरदाग व दोदांग के महिला मंडल की सदस्याें व ग्रामीणों ने बंद करा दिया. काम में लगे पोकलेन व जेसीबी वाहनों को भी कार्य स्थल से हटा दिया. वहीं निर्माण कार्य कर रहे अवंतिका इंफ्रास्ट्रर कंपनी हैदराबाद के […]

घाघरा : कतरी जलाशय से बायीं ओर संचालित नहर में लगे काम को बेलागड़ा, शिवराजपुर, चेचेपाठ, टोटांबी, दरदाग व दोदांग के महिला मंडल की सदस्याें व ग्रामीणों ने बंद करा दिया. काम में लगे पोकलेन व जेसीबी वाहनों को भी कार्य स्थल से हटा दिया. वहीं निर्माण कार्य कर रहे अवंतिका इंफ्रास्ट्रर कंपनी हैदराबाद के ऊपर मजदूरों का शोषण करने का आरोप लगाया. ग्रामीण निर्माण कार्य में मजदूरों की जगह मशीन से काम कराने का विरोध कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, अवंतिका इंफ्रास्टर कंपनी कतरी जलाशय का जीर्णोधार करा रही है, जिसमें पोकलेन मशीन लगा कर नहर की खुदाई की जा रही है. इसके विरोध में महिलाओं ने सामूहिक रूप से एकजुटता दिखाते हुए कहा कि इस इलाके में काम होगा, तो मजदूर काम करेंगे. मशीनों से काम नहीं करने देंगे. बड़ी कंपनी मशीन लगा कर काम करवा रही है, जिससे मजदूरों का शोषण हो रहा है. कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में लगाये जा रहे बालू को बेलागड़ा व शिवराजपुर नदी से ग्रामीणों ने अपने काम से जमा किया है. उसे टोटो के कुछ दबंगों द्वारा उठवाया जा रहा है.
ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर दबंगो द्वारा धमकी दी जाती है. इस संबंध में बेलागड़ा पंसस पलक सिंह व शिवराजपुर पंसस विनोद उरांव ने कहा कि ग्रामीण महिला-पुरुष रोजगार के लिए दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं. गांव में इतनी बड़ी योजना चल रही है, जिसमें एक भी मजदूर को नहीं लगाया गया है.
जब तक मजदूरों से काम नहीं कराया जायेगा, तब तक काम बंद रहेगा. ज्ञात हो कि कंपनी में सभी आंध्र प्रदेश के कर्मी व मजदूर कार्यरत हैं, लेकिन लोकल एक भी मजदूर को काम पर नही लगाया गया है.
काम बंद होने की सूचना मिलने पर कंपनी के मैनेजर शिवा रेड्डी कार्यस्थल पहुंच कर महिलाओं को समझाते हुए कहा कि इतनी बड़ी योजना मजदूरों से नहीं करायी जा सकती है. यदि आप लोगों के पास जेसीबी ट्रैक्टर है, तो बतायें, उसे काम पर लगाया जायेगा. इतना सुनने के बाद ग्रामीणों ने मैनेजर को फटकार लगाते हुए कार्यस्थल से चले जाने को कहा, जिसके बाद मैनेजर कार्यस्थल से निकल पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें