Advertisement
सड़क जाम व वाहन में तोड़फोड़
गुमला दिन के एक बजे तक बंद रहा कई जगह सड़क जाम, वाहनों का रोका बिशुनपुर में ट्रक में की गयी तोड़फोड़ गुमला : नेतरहाट में भूमि बैंक व हवाई अड्डा के लिए जमीन देने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. सरकार ने कंपनियों को इसके लिए जमीन देने की स्वीकृति दी है. […]
गुमला दिन के एक बजे तक बंद रहा
कई जगह सड़क जाम, वाहनों का रोका
बिशुनपुर में ट्रक में की गयी तोड़फोड़
गुमला : नेतरहाट में भूमि बैंक व हवाई अड्डा के लिए जमीन देने के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है. सरकार ने कंपनियों को इसके लिए जमीन देने की स्वीकृति दी है. इसका गुमला व लातेहार जिला के लोग विरोध कर रहे हैं. इसी विरोध के तहत पायलट प्रोजेक्ट नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज जनसंघर्ष समिति के बैनरतले सोमवार को नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज में बुलाया गया बंद सफल रहा. इसका असर गुमला में भी व्यापक रूप से पड़ा है.
गुमला जिला में कई स्थानों पर आदिवासी महिला, पुरुष व बच्चे सड़क पर उतर आये. सड़क जाम कर दी. वाहनों का परिचालन रोक दिया. इससे छत्तीसगढ़, बिहार व ओड़िशा जाने वाली बसें गुमला में फंस गयी. गुमला की सभी दुकानें दिन के 12 बजे तक बंद रही.
12 बजे के बाद धीरे-धीरे दुकानें खुली. बिशुनपुर में बॉक्साइट ट्रक में तोड़फोड़ की गयी. बनारी में बाजार बंद कराया गया. आदिवासी नेताओं ने कहा है कि किसी भी हाल में बाहरी कंपनियों को जल, जंगल व जमीन लेने नहीं देंगे. कहा: जान देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे. सड़क पर उतरे सभी लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. रायडीह के टुडूरमा, बिशुनपुर में बनारी, मंजीरा, पालकोट में केउंदटोली, गुमला में केओ कॉलेज व डुमरी में एकंबा मोड़ के समीप लोगों ने सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement