Advertisement
नौ को मनेगी चौहरमल जयंती : सिकंदर मांझी
गुमला : जिला दुसाध समाज गुमला की बैठक कचहरी परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सिकंदर मांझी ने की. बैठक में नौ अप्रैल को बाबा चौहरमल की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. जयंती को सफल बनाने के लिए छह सदस्यीय संयोजक मंडली बनायी गयी. इसमें हरि राम, सिकंदर मांझी, मोहन पासवान, भोला राम, सुदामा […]
गुमला : जिला दुसाध समाज गुमला की बैठक कचहरी परिसर में हुई. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सिकंदर मांझी ने की. बैठक में नौ अप्रैल को बाबा चौहरमल की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया.
जयंती को सफल बनाने के लिए छह सदस्यीय संयोजक मंडली बनायी गयी. इसमें हरि राम, सिकंदर मांझी, मोहन पासवान, भोला राम, सुदामा राम, जुगल दुसाध शामिल हैं. समाज का बैंक में खाता खोलने का निर्णय लिया गया. इसके लिए मनोज कुमार पासवान व गंदुर पासवान को जिम्मेवारी सौंपी गयी. दो अप्रैल को समाज की अगली बैठक में जिला कमेटी का नये सिरे से चुनाव करने का निर्णय लिया गया. चुनाव में समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है.
सिकंदर मांझी ने कहा कि नौ अप्रैल को बाबा चौहरमल की जयंती के अवसर पर गुमला शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा ढोल-बाजा के साथ निकलेगी. सभी लोग तलवार के साथ लैस रहेंगे. उन्होंने समाज के सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की. श्री मांझी ने कहा कि समाज को एकजुट करना है. इसके लिए सभी लोग बिना राजनीति व दांव-पेंच के समाज से जुड़ें. बैठक में कोषाध्यक्ष के नहीं रहने के कारण आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं हो सका.
अगली बैठक में कोषाध्यक्ष को बुलाया गया है. इसमें आय-व्यय का ब्योरा प्रस्ततु किया जायेगा. आज की बैठक में विनोद पासवान, विनेश पासवान, दुर्गा पासवान, अमरनाथ पासवान, गणेश पासवान, मनोज पासवान, सुदामा राम, भोला पासवान, जुगल दुसाध सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement