संवाददाता गुमला
पालकोट प्रखंड मुख्यालय के धोबी मुहल्ला में मंगलवार की रात आठ बजे छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के कारण एक युवक मोहम्मद ताहिर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि दो युवकों की स्थिति गंभीर है. गंभीर स्थिति में पालकोट अस्पताल ने घायलों को गुमला रेफर कर दिया.
घायलों के नाम मोहम्मद महमूद व राजा है. बताया जा रहा है कि लोगों ने तीनों युवकों को छेड़खानी करते रंगे हाथों पकड़ा. ये लोग एक लड़की को प्रेम पत्र देने गये थे. उसके बाद लोगों ने तीनों की जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों को भीड़ से बचाकर अस्पताल में गयी.
डॉक्टर ने इलाज किया. लेकिन गुमला में एक की मौत हो गयी. वहीं घायल दो युवकों को रांची रेफर कर दिया गया है. मृतक के कुछ लोगों ने कहा कि ताहिर, महमूद व राजा गुप्ता बैठे हुए थे. तभी तीनों के ऊपर हमला हुआ है. जिसमें ताहिर की मौत हो गयी.
लोग यह भी कह रहे हैं कि घटना के बाद इसे राजनीति का रंग दिया जा रहा है. घटना के बाद पालकोट में माहौल गरमा गया है.