बिशुनपुर. प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय हरैया पेड़ के नीचे चल रहा है. दो साल पहले स्कूल की स्थापना हुई, लेकिन अभी तक नया भवन नहीं बना है, जिस कारण मास्टर जी पेड़ के नीचे क्लास ले रहे हैं. मजबूरी में बच्चे पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ रहे हैं. बरसात के दिनों में स्कूल बंद हो जाता है. पढ़ाई नहीं होती है. यहां तक कि मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन रहा है. यह कहना गांव के लोगों का है. ग्रामीणों ने गुरुवार को जोरी में आयोजित कार्यक्रम में डीसी व एसपी को गांव की समस्या व स्कूल से अवगत कराया है. ग्रामीणों ने स्कूल भवन बनाने की मांग की है.अधिकारियों ने निरासी स्कूल का भी निरीक्षण किया है.
मजदूरों का हक मार रहा ठेकेदार
बिशुनपुर. जोरी पुलिस पिकेट में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने खुल कर अपनी समस्याएं रखीं. घाघरा पंचायत की मुखिया सुषमा देवी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर कहा कि बनारी से बनालात सड़क बन रही है, लेकिन संवेदक लोगों को मजदूरी कम दे रहा है. ठेकेदार मजदूरों का हक मार रहा है. पहले भी शिकायत की गयी, पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. मुखिया ने बताया कि इस सडक का निर्माण भी काफी घटिया हो रहा है. हाकाजांग के सुमित उरांव ने ज्ञापन सौंप कर कहा कि जोरी पुलिस पिकेट में मेरी 40 डिसमिल जमीन चली गयी है. उसके एवज में मुवावजा का भुगतान किया जाये.