29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी : नंदलाल

राजकीयकृत मध्य विद्यालय आंबेडकर नगर का वार्षिक विद्यालय दिवस मना विविध प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा. गुमला : गुमला के आंबेडकर नगर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक विद्यालय दिवस विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित […]

राजकीयकृत मध्य विद्यालय आंबेडकर नगर का वार्षिक विद्यालय दिवस मना
विविध प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा.
गुमला : गुमला के आंबेडकर नगर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक विद्यालय दिवस विविध कार्यक्रमों के बीच मनाया गया. बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने और उनके व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, क्राफ्ट एवं पेंटिंग प्रदर्शनी में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया.
इससे पूर्व मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, सेवानिवृत्त प्राचार्य नंदलाल साहू व वार्ड पार्षद कृष्णा राम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर नंदलाल साहू ने कार्यक्रम की सराहना की. साथ ही बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि तरक्की करने के लिए लगन से पढ़ाई करें. शिक्षा हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन शिक्षा तभी सार्थक है, जब अच्छी तरह से शिक्षा प्राप्त कर एक सुंदर और सभ्य समाज का निर्माण करें.
कार्यक्रम को उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीण, वार्ड पार्षद कृष्णा राम व राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के प्राचार्य अशरफ अली ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन शिक्षक मोहम्मद जलील व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका बृजिट कांति मिंज ने किया. वहीं बच्चों के बीच आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम आयान व जामी अली, द्वितीय शोएब अख्तर व दिलकश तथा तृतीय स्थान पर शमशाद अली रहा.
इसी प्रकार क्राफ्ट में जेबा परवीन, राफिया खातून, मोहम्मद अलतम, पेंटिंग में फैसल अली, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद सुफियान, रंगोली में तैय्यबा खातून, रानी कुमारी, राबिया परवीन तथा संगीत में कक्षा, हेमा कुमारी व संध्या नायक क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या नीरू कुमारी, नीरा देवी, शहनाज बानो, जयंती तिर्की, गणेश जायसवाल, सरोज कुमारी, श्यामा गुप्ता, कुमारी जागृति, संजय शर्मा, तबस्सुम आरा, संजीदा खातून व प्रदीप राम आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें