ठंड में सरकार सोयी रही. गरीब ठंड से कांपते रहे. ठंड खत्म होने के बाद गुमला जिला प्रशासन कंबल बांटेगा. 14376 कंबल बांटने के लिए गुमला को प्राप्त हुआ है. अंचलवार कितना कंबल बांटना है, प्रशासन ने इसकी सूची भी तैयार कर ली है.
दुर्जय पासवान4 गुमला
वाह रे सरकार और सरकार के मुलाजिम. पूरे ठंड में सरकार एसी रूम में सोयी रही और गरीब ठंड से ठिठुरते रहे. लेकिन गरीब असहाय लोगों को कंबल नहीं मिला. अब जब ठंड खत्म हुई, तो प्रशासन गरीबों को कंबल बांटने चला है. जिले के 12 अंचल में रहनेवाले गरीब व असहाय लोगों को बांटने के लिए 14376 कंबल गुमला को प्राप्त हुआ है. जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सभी कंबल को जिला जनसूचना विभाग के खाली पड़े भवन में रखा गया है. विभाग की माने, तो एक सप्ताह के अंदर कंबल का वितरण शुरू होगा. अंचलवार कंबल बांटने के लिए प्राप्त हुआ है.
10991 कंबल मिले थे
ठंड के मौसम में सभी 12 अंचल के लिए गुमला जिला को 10991 कंबल प्राप्त हुआ था, जिससे गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा सके. लेकिन ठंड में कंबल बांटने की कहानी भी दिलचस्प है. अंचल के अधिकारी व कर्मियों की लापरवाही के कारण कई पंचायत में अभी तक कंबल नहीं बांटा गया है. कंबल संबंधित अधिकारी व कर्मी के कब्जे में है. इधर, ठंड खत्म होने के बाद कुछ पंचायत के लोग गरीबों को पुराने कंबल के वितरण में लगे हुए हैं. घाघरा में मामला प्रकाश में आ चुका है.
विभागीय लापरवाही है
सामाजिक सुरक्षा विभाग के कर्मियों के अनुसार, विभाग द्वारा पत्रांक-15, दिनांक 30 जनवरी 2017 को कंबल खरीदने के लिए पत्र जारी किया गया, लेकिन गुमला कार्यालय को विलंब से पत्र प्राप्त हुआ. इसके बाद 17 फरवरी को आनन-फानन में टेंडर निकाला गया. निविदा 17 को निकला. रांची के कश्यप इंटरप्राइजेज अपर बाजार को कंबल आपूर्ति का निविदा प्राप्त हुआ. इसके बाद 25 फरवरी को कंपनी द्वारा विभाग को 14376 कंबल की आपूर्ति की गयी. विभाग ने कंपनी से एक कंबल 188 रुपये प्रति पीस खरीदा है. कंबल का वजन दो किलो है.
अंचल संख्या
बसिया 1294
भरनो 1006
बिशुनपुर 0863
चैनपुर 1006
डुमरी 1294
घाघरा 1581
गुमला 2228
नगर परिषद 0360
कामडारा 1006
पालकोट 1150
रायडीह 1150
िससई 1438
टाेटल 14376
फटे कंबल के सहारे गुजार दिया ठंडा
घाघरा प्रखंड की कुगांव पंचायत के गरीब वृद्ध सरकार द्वारा कंबल दिये जाने के इंतजार में अपने पुराने व फटे कंबल के सहारे ही ठंड का मौसम गुजार दिया. लेकिन प्रशासन ने नया कंबल नहीं दिया.
पंचायत के 65 गरीबों के बीच कंबल बांटने के लिए प्रशासन द्वारा बीते वर्ष दिसंबर माह में ही पंचायत सचिव देवपाल सिंह को कंबल उपलब्ध कराया दिया था. इसके बाद भी कंबल नहीं बंटा और पंचायत मुख्यालय में रखा रह गया. पंचायत समिति की सदस्य आशा भगत ने बताया कि पंचायत सचिव ने कंबल बांटने के लिए कई बार ग्रामीणों को पंचायत सचिवालय बुलाया, लेकिन ग्रामीणों को बुला कर वे स्वयं नहीं आते थे. जिस कारण ग्रामीणों को कंबल लिये बिना ही कई बार लौटना पड़ा है.