गुमला : सिसई प्रखंड के नागफेनी में इंडियन रिजर्व बटालियन-5 के (आइआरबी-5) हेडक्वार्टर का निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने कैंप के नये भवन का शिलान्यास किया. प्रथम चरण में कैंप के लिए चहारदीवारी, मोरचा, गेट, बाथरूम व शौचालय भवन का निर्माण होगा. तीन करोड़ रुपये की लागत से बनना है.
कैंप की स्थापना 56 एकड़ भूखंड में होगी. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए स्पीकर ने कहा कि आइआरबी कैंप की स्थापना से इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम होगी. इस क्षेत्र के लिए कैंप भी जरूरी था. रांची की जगह गुमला में अब अधिकारी व जवान रहेंगे, तो इसका प्रभाव कुछ अलग पड़ेगा.
उन्होंने भवन बनाने वाली एजेंसी को समय अवधि से पहले काम पूरा करने के लिए कहा है. प्रथम चरण में जो काम है, वह तेजी से हो. इसके बाद आधारभूत संरचना को धीरे-धीरे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने खूंटी जिला में कोबरा बटालियन की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुमला में भी उसी तरह कैंप की स्थापना हो. कैंप की स्थापना होने से क्षेत्र के विकास पर भी असर पड़ेगा. विकास के काम में तेजी आयेगी.