गुमला : अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष विष्णु राम ने की. बैठक में वर्ष 2016 में मनायी गयी माता शबरी की जयंती की समीक्षा की गयी. साथ ही इस वर्ष छह मार्च को विध्यांचल नगर में माता शबरी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया.
जिसमें मुख्य संरक्षक विष्णु राम, संरक्षक बसंत राम, सह संरक्षक उत्तम राम, अध्यक्ष राजेश राम, उपाध्यक्ष पवन राम, मधु राम, सचिव गुजू राम, सह सचिव दुर्गा राम, कोषाध्यक्ष राजू राम बनाये गये. कार्यकारिणी सदस्य ठपु राम, फकीरा राम, मुकेश राम, पप्पू राम, लक्ष्मी राम, अजय राम, बबलू राम, संजय भुईयां, कन्नीलाल राम, पलकु राम, अजय राम, लाल मोहन राम, लाला भुईयां, महाबीर राम, ब्रिजराम सागर राम होंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने की मांग : गुमला. झारखंड विकास मोरचा के जिला प्रवक्ता महेंद्र भगत ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर शिविर लगा कर ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि शिविर लगा कर ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत करने से लोगों को सुविधा होगी.