Advertisement
शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है
गुमला : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद गुमला के तत्वावधान में शहरी क्षेत्र के बच्चों के लिए पंख कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार से हुआ़ पंख कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र के ऐसे बच्चे, जो शिक्षा से दूर हैं अथवा विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन्हें चिह्नित कर पोशक क्षेत्र के विद्यालय में नामांकन करा कर शिक्षा से […]
गुमला : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद गुमला के तत्वावधान में शहरी क्षेत्र के बच्चों के लिए पंख कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार से हुआ़ पंख कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र के ऐसे बच्चे, जो शिक्षा से दूर हैं अथवा विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन्हें चिह्नित कर पोशक क्षेत्र के विद्यालय में नामांकन करा कर शिक्षा से जोड़ा जायेगा.
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त श्रवण साय ने शहर के थाना रोड स्थित राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय में सुगंति कुमारी का नामांकन कर किया़ वहीं उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ भी रवाना किया़ जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करते हुए बच्चे-बच्चियों का नामांकन विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित करेगा़ मौके पर उपायुक्त ने लोगों से पंख कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की़ कहा : घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कई बच्चे आज भी शिक्षा से दूर हैं. पूर्व में विद्यालय चले चलाये अभियान चला कर बहुत बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा कर शिक्षा से जोड़ा जा चुका है़
अब शहरी क्षेत्र के लिए पंख कार्यक्रम चलाया जा रहा है़ यह कार्यक्रम तभी सफल होगा़, जब समाज के प्रत्येक लोग सहयोग करेंगे. ठेला, होटल, ढाबा, गैरेज या किसी भी संस्थान में बच्चे को काम करते हुए देखें, तो जानकारी दें, उक्त बच्चे का विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा और शिक्षा से जोड़ा जायेगा़ डीइओ जयंत मिश्र ने कहा कि पंख कार्यक्रम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है़
इस योजना से हर उस बच्चे को शिक्षा से जोड़ना है, जो विद्यालय छोड़ चुके हैं अथवा विद्यालय कभी गये ही नहीं हैं. नगर परिषद उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन ने कहा कि शिक्षा जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है़
शिक्षा से ही सभ्य व स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है़ पंख कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर परिषद हर संभव सहयोग करेगी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद जलील व धन्यवाद ज्ञापन डीएसइ गनौरी मिस्त्री ने किया. मौके पर एडीपीओ नलिनी रंजन, मनीष तिडु, वार्ड पार्षद योगेंद्र प्रसाद, जसवंत कौर, लालचंद्रनाथ शेखर शाहदेव व प्रदीप राम सहित कई लोग उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement