Advertisement
कृषि विभाग महिलाओं से करा रहा मिर्च की खेती
चैनपुर में घटिया सड़क निर्माण की जिला परिषद द्वारा जांच की जायेगी गुमला : स्वरोगार से जोड़ कर महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक स्थिति से सबल बनाने के लिए जिला कृषि विभाग प्रयासरत है़ विभाग जिले के नौ प्रखंडों में महिला समूह की महिलाओं के माध्यम से 130 हेक्टेयर भूमि पर मिर्च की खेती करा […]
चैनपुर में घटिया सड़क निर्माण की जिला परिषद द्वारा जांच की जायेगी
गुमला : स्वरोगार से जोड़ कर महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक स्थिति से सबल बनाने के लिए जिला कृषि विभाग प्रयासरत है़ विभाग जिले के नौ प्रखंडों में महिला समूह की महिलाओं के माध्यम से 130 हेक्टेयर भूमि पर मिर्च की खेती करा रहा है़ यह जानकारी सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक में जिला कृषि विभाग द्वारा दिया गया़
बैठक में किरण माला बाड़ा विभागवार सभी विभागों के कार्यों व प्रगति की समीक्षा कर रहीं थी़
समीक्षा के क्रम में जब जिला कृषि विभाग की बारी आयी तो विभागीय अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीयग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से से गठित महिला समूह की महिलाओं के माध्यम से मिर्च की खेता करायी जा रही है़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने, उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिले के रायडीह, गुमला, पालकोट, बसिया, कामडारा, सिसई, भरनो, घाघरा, बिशुनपुर प्रखंड के महिला समूह की महिलाओं को योजना से जोड़ा गया है़ वहीं बैठक में जिप सदस्यों ने जिले के खाद-बीज दुकानदारों के मनमानी का भी मामला उठाया़ बताया कि दुकानदार दुकान में खाद-बीज की कीमत संबंधित रेट चार्ट नहीं लगाते है़ं इससे किसानों को परेशानी होती है़ इस पर किरण माला बाड़ा ने जिला कृषि पदाधिकारी को दुकानों में रेट चार्ट लगवाने का निर्देश दिया़
उद्योग विभाग की समीक्षा में श्रीमती बाड़ा ने उद्योग विभाग द्वारा चयनित लाभुकों को प्रधानमंत्री योजना के तहत लाभ देने के लिए 19 जनवरी को डीएलसीसी की बैठक कराने का निर्देश दिया़
साथ ही सिघमा मोड़ से नवाटोली बसिया पथ निर्माण और चैनपुर-बेंदोरा पथ निर्माण की जांच जिला परिषद द्वारा कराने का निर्णय लिया गया़ मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, पूर्व राज्यमंत्री अशोक कुमार भगत, जिप उपाध्यक्ष केडी सिंह, डीएसडब्ल्यूओ मीनाक्षी भगत, मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर, विद्युत विभाग के इइ कुणाल किशोर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य व मुखिया उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement