Advertisement
रायडीह में नहीं हो रही धान की खरीदारी : विनय
गुमला. झारखंड सरकार का किसानों की धान की अच्छी उपज को देखते हुए धान क्रय करने का निर्णय स्वागत योग्य कदम है. सरकार ने झारखंड में एनसीएमएल संस्था को धान खरीद करने की जिम्मेवारी दी है. किसानों को पंजीकृत किया जाना है. रायडीह के सैकड़ों किसान पंजीयन के लिए आवेदन दिये हैं. किंतु पंजीयन हुआ […]
गुमला. झारखंड सरकार का किसानों की धान की अच्छी उपज को देखते हुए धान क्रय करने का निर्णय स्वागत योग्य कदम है. सरकार ने झारखंड में एनसीएमएल संस्था को धान खरीद करने की जिम्मेवारी दी है. किसानों को पंजीकृत किया जाना है. रायडीह के सैकड़ों किसान पंजीयन के लिए आवेदन दिये हैं. किंतु पंजीयन हुआ की नहीं पता नहीं चल रहा है.
इस संबंध में प्रदेश बीस सूत्री सदस्य विनय कुमार लाल ने प्रदेश की बैठक में मामला उठाया था. बैठक में सीएम ने कहा था कि सरकार पारदर्शिता के साथ धान की खरीद करेगी. किसी भी प्रकार से बिचौलियों को हावी नहीं होने देंगे. परंतु रायडीह प्रखंड परिसर स्थित गोदाम रायडीह के किसान का धान खरीद नहीं कर गुमला प्रखंड के सुदूर गांव का धान क्रय कर रहा है.
जबकि गुमला में अनेक धान क्रय केंद्र है. अब तक प्रखंड के तीन किसानों का धान क्रय किया गया है. अन्य प्रखंडों से धान क्रय करने पर कौन बिचौलिया है या किसान इसका पता नहीं चल रहा है. किसानों को लग रहा है कि बिचौलिया का धान खरीद किया जा रहा है. धान खरीद पर प्रशासन जांच नहीं करेगा, तो अंत में किसानों को विवश होकर आंदोलन करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement