Advertisement
अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत
गुमला/चैनपुर : गुमला व चैनपुर में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. गुमला में बाइक सवार युवक व चैनपुर में अधेड़ की मौत हुई है. दोनों मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना गुमला शहर के सिसई रोड पुग्गू पुल […]
गुमला/चैनपुर : गुमला व चैनपुर में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी. गुमला में बाइक सवार युवक व चैनपुर में अधेड़ की मौत हुई है. दोनों मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पहली घटना गुमला शहर के सिसई रोड पुग्गू पुल के समीप हुई.
यहां सड़क हादसे में दीप नगर निवासी एलेक्स मिंज उर्फ मून (28 वर्ष) की मौत हो गयी. स्थानीय युवकों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर शव का पंचनामा कर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार एलेक्स अपने केटीएम बाइक पर गुमला शहर आने के क्रम में पुग्गू पुल के समीप एक आवारा कुत्ता वाहन में घुस गया इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और जिससे एलेक्स की मौत हो गयी.
दूसरी घटना चैनपुर प्रखंड के सखुवाटोली गांव की है. यहां सखुवाटोली ग्राम निवासी लरगू नायक (35 वर्ष) की मौत टेंपो दुर्घटना में रविवार की शाम हो गयी. पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज किया़ इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार लरगू अपने गांव सखुवा टोली से टेंपो से काटाबिल आ रहे थे़ रास्ते में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. इससे घटनास्थल पर ही लरगू की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement