28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों से डोभा खुदवाने की होगी जांच : उपायुक्त

गुमला : पालकोट प्रखंड के जलडेगा में स्कूली बच्चों से डोभा खुदवाने के मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है. इसमें मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह को दोषी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में राजेश सिंह ने गुरुवार को डीसी श्रवण साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और […]

गुमला : पालकोट प्रखंड के जलडेगा में स्कूली बच्चों से डोभा खुदवाने के मामले को दबाने का प्रयास हो रहा है. इसमें मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह को दोषी ठहराने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में राजेश सिंह ने गुरुवार को डीसी श्रवण साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और बच्चों से मजदूरी कराने की जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और वह साबित कर सकते हैं कि जलडेगा में स्कूली बच्चों से डोभा खुदवाया जा रहा था.
श्री सिंह ने डीसी के अलावा राज्यपाल, सीएम, सांसद, स्पीकर, मुख्य सचिव, मनरेगा आयुक्त, एसपी, झामुमो पूर्व विधायक, जेवीएम जिलाध्यक्ष, आजसू जिलाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष को मांग पत्र प्रेषित किया है. आवेदन में कहा है कि 10 जनवरी को वह क्षेत्र भ्रमण में पालकोट के जलडेगा गांव गये थे. एक डोभा निर्माण कार्य में 10 से 15 वर्ष के बच्चों को मजदूरी करते देखा. नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुजीत सोरेंग, गंदरु सोरेंग, पवन इंदवार, रामू गोप, जितेश सोरेंग बताया. सभी मध्य विद्यालय जलडेगा के छात्र हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मजदूरी कर रहे है.
उन्हें 175 रुपये मजदूरी मिलता है. उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत डोभा निर्माण हो रहा है. डोभा बुधराम लोहरा की जमीन पर बन रहा है. बुधराम से मिलने उनके घर जाने गया पर उनसे मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद बीडीओ से संपर्क करना चाहा, तो संपर्क नहीं हो सका. 11 जनवरी को बाल मजदूरी की बात प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. लेकिन 12 जनवरी को एक अखबार में प्रकाशित कराया गया कि बालकों से मजदूरी कराने का मामला फरजी है. बीडीओ अमित बेसरा व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुमित केसरी द्वारा मामले की जांच की गयी. आरोप लगाया गया है कि यह मजदूर नेता के पैसा वसूलने की साजिश है. जबकि उन्होंने स्वयं आंखों से बच्चों को मजदूरी करते देखा और फोटोग्राफी भी किया है. बीडीओ व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष द्वारा अपने बचने के लिए व मामला को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि मामले की जांच वरीय अधिकारियों से करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें