गुमला : समाहरणालय परिसर स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. बैठक में नौ से 15 जनवरी तक आम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने एवं जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रचार-प्रसार अभियान पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा कि पूरे जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ की रवानगी समाहरणालय परिसर से की जायेगी.
रथ पूरे सप्ताह जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. सोमवार को परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया जायेगा. मंगलवार एवं शनिवार को नुक्कड़ नाटक की टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा. बुधवार को 12 प्रखंडों में कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
गुरुवार को नगर भवन में सड़क सुरक्षा विषय पर सेमिनार का आयोजन परिवहन विभाग द्वारा किया गया है, जिसमें बस, ट्रक, टेंपो, ऑनर एसोसिएशन के अलावा लायंस क्लब एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता को आमंत्रित किया गया है. शुक्रवार को प्रखंडों से निबंध प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को एसएस +2 उच्च विद्यालय में होनेवाले सेमिनार में प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित कर विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
शनिवार को मकर संक्रांति के दिन नुक्कड़ नाटक द्वारा लाेगों को जागरूक किया जायेगा. रविवार के दिन दुर्घटना संभावित जगहों पर डीसी व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से पथ निर्माण विभाग द्वारा किये गये सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया जायेगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को फ्लोरेंस जैकेट एवं लाइट लगी स्टिक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ केके राजहंस, परिवहन पदाधिकारी व डीपीआरओ मौजूद थे.