13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मो इरशाद सदर और खुर्शीद सचिव निर्वाचित

1700 लोगों ने किया मतदान गुमला : अंजुमन के चुनाव में मो इरशाद सदर और खुर्शीद आलम सचिव निर्वाचित घोषित किये गये. इससे पूर्व अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर व सचिव पद के लिए बुधवार को गुमला के बाजार टांड़ में मतदान हुआ़ मतदान के लिए अंजुमन की ओर से पठान पंचायत, सलमानी पंचायत, इदरिसिया […]

1700 लोगों ने किया मतदान
गुमला : अंजुमन के चुनाव में मो इरशाद सदर और खुर्शीद आलम सचिव निर्वाचित घोषित किये गये. इससे पूर्व अंजुमन इस्लामिया गुमला के सदर व सचिव पद के लिए बुधवार को गुमला के बाजार टांड़ में मतदान हुआ़ मतदान के लिए अंजुमन की ओर से पठान पंचायत, सलमानी पंचायत, इदरिसिया पंचायत, राय पंचायत, कुरैशी पंचायत, अंसारी पंचायत, इराकी पंचायत व एखलाक पंचायत के 3670 मतदाताओं को सूचीबद्ध किया गया था़ इसमें लगभग 1700 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सदर पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे सुल्तान अंसारी, इरशाद खान उर्फ बबलू, हुसैन खान व मोहम्मद मिन्हाजुद्दीन तथा सचिव पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे खुर्शीद आलम, मोहम्मद अफसर आलम उर्फ कल्लु, मोहम्मद मेराजुद्दीन व मीर मेराज में से अपनी पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया.
मतदान के लिए अंजुमन चुनाव कमेटी द्वारा प्रात: आठ बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित था़ निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ़, लेकिन सुबह में ठंड के प्रभाव को देखते हुए मतदान स्थल पर काफी कम संख्या में मतदाता दिखे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया़,वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी़ मतदान के दौरान हुई झड़प : कई बार झड़प हुई़ लेकिन अंजुमन चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों और सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों ने सूझबूझ से मामले को शांत कराया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें