रामनिवास को पीएलएफआइ का उग्रवादी बताने से लोगों में नाराजगी
परिजनों ने कहा, संजय सिंह से ठेकेदारी विवाद के कारण हत्या हुई
गुमला : गुमला शहर से सटे ढोढरी टोली निवासी रामनिवास महतो की हत्या से पूरे गांव में आक्रोश है. वहीं रामविनास को पीएलएफआइ का उग्रवादी बताने पर परिजनों ने आपत्ति प्रकट की है.
परिजनों ने कहा : रामनिवास उग्रवादी नहीं था, वह कॉलेज का छात्र था. पार्ट टू में पढ़ता था और परीक्षा की तैयारी कर रहा था. रामनिवास पंचायत स्तर पर ठेकेदारी का काम करता था. उसी से घर की जीविका चलती था. बुधन देवी अपने बेटे के शव को देख कर काफी रो रही थी. उसने कहा कि तर्री गांव का संजय सिंह है, जिसके साथ उसके बेटे का ठेकेदारी विवाद था.
मेरा बेटा ईमानदारी से काम कर आगे बढ़ रहा था, परंतु अपराधियों को यह नागवार लगा और बेटे को मार दिया. परिजनों ने संजय सिंह के हथियार का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है. वहीं एक अखबार में (प्रभात खबर नहीं) रामनिवास को पीएलएफआइ का उग्रवादी बताने पर परिजनों ने नाराजगी जतायी. टावर चौक के समीप जब लोगों ने सड़क जाम की, तब अखबार के प्रति भी अपनी भड़ास निकाली. रामनिवास की हत्या से वे काफी गुस्से में हैं. हर वर्ग के लोगों ने घटना की निंदा की है.