गुमला : जिला मुख्यालय के सिसई रोड (पुग्गू नदी के समीप) स्थित चंपानगर मोड़ के पास गुरुवार रात सात बजे चलती मोपेड में आग लग गयी, जिसमें जल कर युवक की मौत हो गयी. लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. चेहरा पूरी तरह जल जाने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. आधा जल चुके शव को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुमला से मोपेड सवार एक व्यक्ति करमडीपा की ओर जा रहा था, तभी चंपानगर मोड़ के समीप मोपेड दुर्घटनाग्रस्त हो कर पलट गयी. जमीन पर गिरते ही मोपेड में आग लग गयी. चालक गाड़ी में ही फंस गया. मोपेड के साथ ही वह भी जल रहा था. आसपास के लोग पहुंचे और चालक को मोपेड से खींचकर दूर ले गये. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी.