Advertisement
जलडेगा में किशोरी स्वास्थ्य मेला का आयोजन
किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी जलडेगा : जलडेगा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में किशोरी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख बालमुनी लुगून एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ संजय कोंगाड़ी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित विशाल तिर्की उपस्थित थे. मौके पर प्रभारी […]
किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी
जलडेगा : जलडेगा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में किशोरी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख बालमुनी लुगून एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ संजय कोंगाड़ी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित विशाल तिर्की उपस्थित थे. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित विशाल तिर्की ने किशोरियों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दी.
उन्होंने कहा कि किशोरियों में अक्सर हेमोग्लोबीन की शिकायत होती है. इसे दूर करने के लिए आयरन की गोली लेना आवश्यक है. साथ ही साग-सब्जी का भी सेवन करना चाहिए.
आयरन की गोली प्रत्येक बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है. डॉ केडी चौधरी ने एनीमिया से संबंधित जानकारी दी. इस मौके पर किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पर्यवेक्षिका शकुंतला मिंज, रूपा, गीता कुमारी व सुनील कुमार के अलावा सहिया, सेविका, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement